क्रिकेट

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले T20 मुकाबले के लिए घोषित हुई भारतीय प्लेइंग XI, बदल गया विकेटकीपर!

India vs Australia, 1st T20I: विराट कोहली, जिन्हे वेस्टइंडीज के खिलाफ T20 सीरीज में आराम मिला था वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले T20 मुकाबले में भारतीय टीम की कमान संभालते नजर आएंगे।

Nov 21, 2018 / 08:12 am

Akashdeep Singh

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले T20 मुकाबले के लिए घोषित हुई भारतीय प्लेइंग XI, बदल गया विकेटकीपर!

नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बुधवार को पहले T20 मुकाबले में ऋषभ पंत भारतीय टीम के विकेटकीपर होंगे। वेस्टइंडीज के खिलाफ T20 सीरीज में विकेटकीपिंग करने वाले दिनेश कार्तिक को टीम में मध्यक्रम के बल्लेबाज के तौर पर जगह मिली है। कप्तान के तौर पर विराट कोहली की टीम में वापसी हुई है। भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की T20 सीरीज खेली जाएगी। जिसका पहला मुकाबला ब्रिस्बेन के द गाबा मैदान पर 21 नवंबर को खेला जाएगा।


विराट कोहली की टीम में वापसी-
वेस्टइंडीज के खिलाफ T20 सीरीज में विराट टीम का हिस्सा नहीं थे। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले T20 मुकाबले में विराट नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते और टीम की कमान संभालते हुए नजर आएंगे। उनको मनीष पांडेय की जगह टीम में शामिल किया गया है। वेस्टइंडीज के खिलाफ T20 सीरीज के पहले दो मुकाबले में जो टीम खेली थी उसमे विराट एकमात्र बदलाव हैं।


इस तरह होगी बल्लेबाजी लाइन-अप-
रोहित शर्मा और शिखर धवन ओपनिंग करते नजर आएंगे। नंबर 3 पर कोहली वापसी कर सकते हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ इस स्थान पर लोकेश राहुल खेल रहे थे। वह एक स्थान नीचे नंबर 4 पर खेल सकते हैं। नंबर 5 का स्थान ऋषभ पंत के लिए होगा। छठे नंबर पर दिनेश कार्तिक को जगह मिलेगी। इसके बाद ऑल-राउंडर क्रुणाल पंड्या बल्लेबाजी करने उतरेंगे, जिन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ शानदार डेब्यू किया था। भारतीय बल्लेबाजी बहुत मजबूत नजर आ रही है।

https://twitter.com/hashtag/TeamIndia?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

चहल 12वें खिलाड़ी-
भारत की गेंदबाजी लाइन-अप भी सेट और मजबूत नजर आ रही है। कुलदीप यादव और क्रुणाल पंड्या भारत के स्पिन ऑप्शन होंगे। तेज गेंदबाजी की जिम्मेदारी अनुभवी भुवनेश्वर कुमार, यॉर्करमैन जसप्रीत बुमराह और विराट का बाएं हाथ खलील अहमद पर होगी। लेग स्पिन गेंदबाज यजुवेंद्र चहल को 12वें खिलाड़ी के रूप में टीम में चुना गया है।

Home / Sports / Cricket News / ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले T20 मुकाबले के लिए घोषित हुई भारतीय प्लेइंग XI, बदल गया विकेटकीपर!

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.