
भारत बनाम बांग्लादेश (फोटो सोर्स: मेटा AI जनरेटेड)
India vs Bangladesh, 1st T20: भारत और बांग्लादेश के बीच खेली जाने वाली तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुक़ाबला 6 अक्टूबर यानि रविवार को खेला जाएगा। ग्वालियर के माधवराव सिंधिया क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मैच से पहले भारतीय टीम को एक बहुत बड़ा झटका लगा है। पीठ की चोट के चलते विस्फोटक ऑलराउंडर शिवम दुबे पूरी सीरीज से बाहर हो गए हैं।
मैच से एक दिन पहले टीम में बड़ा बदलाव हुआ है। शिवम दुबे की जगह भारतीय क्रिकेट टीम की सीनियर चयन समिति ने तिलक वर्मा को स्क्वॉड में शामिल किया है। तिलक वर्मा रविवार सुबह यानी मैच वाले दिन भारतीय टीम के साथ जुड़ेंगे। तिलक वर्मा की जनवरी 2024 के बाद भारतीय टीम में वापसी हो रही है। उन्होंने आखिरी टी20 मुक़ाबला मोहाली में अफगानिस्तान के खिलाफ खेला था।
तिलक वर्मा ने भारत के लिए अब तक 16 टी20 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 33.60 की औसत से 336 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 139.41 का रहा है। वहीं उन्होंने 2 अर्धशतक भी लगाए है। बता दें 2026 में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुये टीम में युवा प्रतिभाओं को तवज्जो दी गयी है। मगर इस स्क्वॉड में चयनकर्ताओं ने मात्र एक ही सलामी बल्लेबाज चुना है। ऐसे में विकेट कीपर बल्लेबाज संजू सैमसन अभिषेक शर्मा के साथ समाली बल्लेबाजी करते हुए दिखाई दे सकते हैं। संजू लंबे समय से बाद सलामी बल्लेबाजी करते हुए दिखाई देंगे। आखिरी बार उन्हें श्रीलंका के खिलाफ इसी साल टी20 सीरीज में ओपनिंग करते देखा गया था। इसमें वह शून्य पर आउट हो गए थे।
पहले टी20 के लिए संभावित प्लेइंग 11-
भारत - सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रियान पराग, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मयंक यादव।
Updated on:
06 Jul 2025 08:02 pm
Published on:
05 Oct 2024 09:01 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
