पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया से मिली हार
पैट कमिंस की हैट्रिक की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने बांग्लादेश को 8 विकेट के नुकसान पर 140 रन पर रोक दिया। शांतो और लिटन दास की 58 रनों की साझेदारी ने बांग्लादेश को शुरुआती झटके के बाद प्रतिस्पर्धी स्थिति में पहुंचा दिया। जवाब में, सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर (नाबाद 53) और ट्रेविस हेड (31) ने रन चेज में शानदार प्रदर्शन किया। बांग्लादेश के140 रन के जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने शानदार शुरुआत करते हुए 11.2 ओवर के बाद 2 विकेट के नुकसान पर 100 रन बना लिए, तभी बारिश की वजह से मैच रोकना पड़ा।
भारत को भी हराएगा बांग्लादेश?
खराब मौसम और तेज बारिश के कारण यह मैच यहां से आगे नहीं बढ़ पाया और ऑस्ट्रेलिया ने यह मैच डकवर्थ लुईस स्टर्न मेथड से 28 रन से जीत लिया। इस मैच के बाद अब बांग्लादेश एक मैच हारते हुए सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो जाएगा लेकिन कप्तान को भरोसा है कि उनकी टीम भारत और अफगानिस्तान को हराकर सेमीफाइनल में पहुंच सकती है।