script

IND vs ENG 4th Test : टीम इंग्लैंड ने टॉस जीता, पहले बल्‍लेबाजी करने का लिया फैसला

locationनई दिल्लीPublished: Mar 04, 2021 09:30:03 am

भारत चार मैचों की श्रृंखला में 2-1 से आगे।
टीम इंडिया ने प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव किया।

india_vs_england

जो रूट ने लिया पहले बल्लेबाजी का फैसला।

नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट आज से शुरू हो गया है। मैच शुरू होने से पहले इंग्लैंड टीम के कप्तान जो रूट ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट गुजरात के अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। भारत 4 मैचों की श्रृंखला 2-1 से आगे चल रहा है।
https://twitter.com/hashtag/INDvEND?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
टीम इंडिया ने किया एक बदलाव

चौथे टेस्ट के लिए टीम इंडिया ने तीसरे टेस्‍ट की तुलना में अपनी प्‍लेइंग इलेवन में केवल एक बदलाव किया है। जसप्रीत बुमराह की जगह मोहम्‍मद सिराज को शामिल किया गया है। वहीं इंग्‍लैंड ने अपनी टीम में दो बदलाव किए हैं। स्‍टुअर्ट ब्रॉड और जोफ्रा आर्चर की जगह डान लॉरेंस व टॉम बेस को शामिल किया गया है।
थर्ड टेस्ट में भारत ने की थी जीत दर्ज

आपको बता दें कि चार मैचों की सीरीज में विराट कोहली के नेतृत्‍व वाली भारतीय टीम 2-1 से आगे है। चेन्‍नई में खेले गए पहले टेस्‍ट में इंग्‍लैंड ने 227 रन से जीत दर्ज की थी। इसके बाद भारतीय टीम ने चेन्‍नई में खेले गए दूसरे टेस्‍ट को 317 रन से जीता। फिर अहमदाबाद में खेले गए डे.नाइट टेस्‍ट को भारतीय टीम ने दूसरे ही दिन 10 विकेट से जीत लिया था।

ट्रेंडिंग वीडियो