
Team India
India vs England, 1st ODI at Nagpur: भारत और इंग्लैंड के बीच नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में तीन वनडे मैचों की सीरीज का आगाज हुआ। इस मुकाबले से हर्षित राणा और यशस्वी जायसवाल ने वनडे में डेब्यू किया। बल्लेबाजी के अनुकूल पिच पर इंग्लैंड ने भारत से टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय किया। भारत की ओर से गेंदबाजी करते हुए हर्षित राणा छठे ओवर में काफी महंगे साबित हुए और डेब्यू गेंदबाज के तौर पर अपने नाम अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज करा लिया।
इंग्लैंड को ओपनर फिल साल्ट छठे ओवर में भारतीय तेज गेंदबाज हर्षित राणा पर भारी पड़े। उन्होंने ने इस ओवर की पहली गेंद पर छक्का, दूसरी गेंद पर चौका, तीसरी गेंद पर छक्का, चौथी गेंद पर चौका, 5वीं गेंद पर कोई रन नहीं, छठी गेंद पर फिर छक्का लगाया। इस तरह उन्होंने उनके इस ओवर में कुल 26 रन कूट दिए। 23 वर्षीय हर्षित राणा ने जो 26 रन लुटाए, वह भारत के किसी भी डेब्यू गेंदबाज की ओर से किया गया सबसे महंगा ओवर था।
इंग्लैंड की ओर से फिल साल्ट अर्द्धशतक से चूक गए हैं। उन्होंने 8.5वें ओवर में रन आउट हो गए। उन्होंने अपनी संक्षिप्त लेकिन आकर्षक पारी के दौरान 26 गेंदों का सामना किया और 43 रन बनाकर रन बनाए, जिसमें 5 चौके और 3 छक्के भी शामिल हैं। फिल साल्ट की धुआंधार बल्लेबाजी का ही कमाल था कि इंग्लैंड ने 8.4 ओवर तक बिना विकेट गंवाए 75 रन बना लिए थे।
Published on:
06 Feb 2025 04:01 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
