Nitish Reddy Or Shardul Thakur Who Miss 1st Test: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज का आगाज होने में एक हफ्ते का समय बचा है। ऐसे में लंबे समय बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली के बगैर अहम सीरीज खेलने जा रही भारत की प्लेइंग इलेवन को लेकर कयासों का दौर शुरू हो गया है। भारत का टॉप ऑर्डर तो लगभग तय माना जा रहा है। हालांकि तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर कौन होगा? ये देखना दिलचस्प होगा। लीड्स टेस्ट में टीम मैनेजमेंट अनुभवी शार्दुल ठाकुर को मौका देता है या फिर युवा नितीश कुमार रेड्डी को आजमाता है। भारत के गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल ने भी इस मुद्दे पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। आइये जानते हैं कि इन दोनों में से कौन टीम को बेहतर संतुलन दे सकता है।
सबसे पहले बात करते हैं अनुभवी शार्दुल ठाकुर की, जिन्हें इंग्लैंड की कंडीशन में खेलने का अच्छा अनुभव है। हालांकि वह लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर हैं। आईपीएल 2025 के प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें इंग्लैंड दौरे के लिए टीम में जगह दी गई है।
हाल ही में इंडिया ए बनाम इंग्लैंड लायंस अनऑफिशियल टेस्ट सीरीज दो ड्रॉ के साथ खत्म हुई है, जिसमें उनका प्रदर्शन काफी खराब रहा। वह सिर्फ दो विकेट ही हासिल कर सके। वहीं, बल्ले से भी वह कुछ कमाल नहीं दिखा सके। उन्होंने इन दो मैचों की तीन पारियों में महज 80 रन ही बनाए। ऐसे में उनका चुना जाना मुश्किल नजर आ रहा है।
अब बात करते हैं युवा तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी की। रेड्डी ने बॉक्सिंग डे टेस्ट के दौरान एमसीजी में अपना पहला टेस्ट शतक जड़कर खूब सुर्खियां बटोरी थीं। वहीं, इंग्लैंड सीम-फ्रेंडली परिस्थितियों में वह काफी घातक गेंदबाज साबित हो सकते हैं। हालांकि ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद रेड्डी ने उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं किया है।
उन्होंने हाल ही में इंग्लैंड लायंस के खिलाफ दो मैचों की 4 पारियों में सिर्फ 135 रन बनाए और गेंदबाजी में भी सिर्फ दो विकेट चटका सके। इसके बावजूद टीम मैनेजमेंट उन पर भरोसा जता सकता है। खुद गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल ने इस बात के संकेत दिए हैं।
मोर्कल ने रेड्डी की बहुमुखी प्रतिभा और एक वास्तविक सीम विकल्प के रूप में दीर्घकालिक मूल्य का संकेत दिया। विशेष रूप से इंग्लैंड की ओवरकास्ट पिचों पर, जो स्विंग और सीम मूवमेंट में मदद करती हैं। रेड्डी में वह क्षमता है। मोर्कल ने कहा कि अब समय आ गया है कि उनकी बल्लेबाजी को गेंदबाजी से पूरक बनाया जाए।
वहीं, ठाकुर बनाम रेड्डी के मुद्दे पर मोर्कल ने कूटनीतिक जवाब देकर सभी को संशय में डाल दिया है। उन्होंने कहा कि हम अपनी टीम के संतुलन से खुश हैं, लेकिन चयन इस बात पर निर्भर करेगा कि गेंदबाज वार्म-अप में कैसा प्रदर्शन करते हैं और परिस्थितियां कैसी बनती हैं।
Published on:
12 Jun 2025 11:57 am