script

IND vs ENG : इंग्लैंड को अपनी सरजमीं पर धूल चटाने को तैयार टीम इंडिया, जानिए-टेस्ट, टी-20 और वनडे मैचों का पूरा शेड्यूल

locationनई दिल्लीPublished: Jan 23, 2021 06:24:14 pm

-लगभग 2 महीने तक भारत के दौर पर रहेगी इंग्लैंड की टीम। खेलेगी टेस्ट, वनडे और टी20 सीरीज।-कोविड-19 के प्रकोप के बाद भारत पहली बार किसी सीरीज की मेजबानी करेगा।-अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में होंगे 12 में से 7 मैच। 2 मैच चेन्नई और 3 पूणे में।
 

team_india.jpg

 

नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ टेस्ट सीरीज में ऐतिहासिक जीत दर्ज करने वाली टीम इंडिया (Team India) के हौंसले बुलंद हैं। अब इंग्लैंड (England) की टीम भारत दौरे पर आएगी। कोविड-19 (Covid-19) के बाद पहली बार किसी सीरीज की मेजबानी करेगा। इस दौरान इंग्लैंड चार टेस्ट, पांच वनडे और तीन टी 20 मैचों की सीरीज खेलेगी। यह 5 फरवरी से 28 मार्च तक चलेगा। पहले टेस्ट फिर टी20 और बाद में वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी।

अब ‘टाइम ट्रायल टेस्ट’ पास करने पर मिलेगी टीम इंडिया में जगह

चेन्नई, अहमदाबाद और पूणे में होंगे मैच
चेन्नई पहले दो टेस्ट मैचों की मेजबानी करेगा जबकि तीसरा और चौथा टेस्ट मैच अहमदाबाद में होगा। अहमदाबाद में सभी पांच टी-20 मैच खेले जाएंगे। इसके बाद वनडे सीरीज पुणे में खेली जाएगी। मोटेरा, अहमदाबाद में नव निर्मित स्टेडियम में 12 मैचों में से 7 मैच खेले जाएंगे। 2 मैच चेन्नई और 3 पूणे में।

पिता को याद कर फिर भावुक हुए हार्दिक पांड्या, शेयर किया इमोशनल वीडियो हुआ वायरल

ये रहेगा भारत और इंग्लैंड सीरीज का पूरा शेड्यूल

टेस्ट सीरीज
पहला टेस्ट : चेन्नई, 5-6 फरवरी, सुबह 9ः30 बजे
दूसरा टेस्टः चेन्नई, 13-17 फरवरी, सुबह 9ः30 बजे
तीसरा टेस्टः अहमदाबाद, 24-28 फरवरी, दोपहर 2ः30 बजे
चौथा टेस्टः अहमदाबाद, 4-8 मार्च, सुबह 9ः30 बजे

पिता थे ऑटो ड्राइवर, सिराज ने ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीतने की खुशी में खरीदी बीएमडब्ल्यू कार, वीडियो वायरल

टी20 सीरीज
पहला टी20-अहमदाबाद, 12 मार्च, शाम 7 बजे
दूसरा टी20-अहमदाबाद, 14 मार्च, शाम 7 बजे
तीसरा टी20-अहमदाबाद, 16 मार्च, शाम 7 बजे
चौथा टी20-अहमदाबाद, 18 मार्च, शाम 7 बजे
पांचवां टी20-अहमदाबाद, 20 मार्च, शाम 7 बजे

युवराज सिंह ने शेयर किया भरतनाट्यम स्टाइल में गेंदबाजी का Video, देखकर रोक नहीं पाएंगे अपनी हंसी

वनडे सीरीज
पहला वनडे-पुणे, 23 मार्च, दोपहर 1ः30 बजे
दूसरा वनडे-पुणे, 26 मार्च, दोपहर 1ः30 बजे
तीसरा वनडे-पुणे, 28 मार्च, दोपहर 1ः30 बजे

ट्रेंडिंग वीडियो