7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IND vs ENG: दूसरे टी-20 मैच से पहले बढ़ी भारतीय टीम की चिंता, यह धाकड़ खिलाड़ी हुआ चोटिल

Abhishek Sharma injury: चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले जाने वाले दूसरे टी-20 मैच में अभिषेक की अनुपस्थिति भारत के लिए एक बड़ा झटका हो सकती है, क्योंकि कोलकाता के ईडन गार्डन्स में सीरीज के शुरुआती मैच में उनका प्रदर्शन बेहद शानदार रहा था।

2 min read
Google source verification

Abhishek Sharma

IND vs ENG 2nd T20: इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई में शनिवार को खेले जाने वाले पांच मैचों की टी-20 सीरीज के दूसरे मुकाबले से पहले भारतीय टीम की चिंता बढ़ गई है। दरअसल, शुक्रवार की शाम को अभ्यास सत्र के दौरान सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा का दाहिना टखना मुड़ गया। टीम के करीबी सूत्रों ने बताया कि यह घटना नियमित वार्मअप अभ्यास के दौरान हुई। इस दौरान बाएं हाथ का बल्लेबाज दर्द में दिखे। इसके बाद फिजियो ने मैदान पर आकर उपचार किया।

हालांकि अभिषेक शर्मा को तत्काल उपचार के बाद मैदान से बाहर ले जाया गया। वह ग्राउंड से लौटते वक्त हल्का सा लंगड़ा रहे थे। उन्होंने फिर नेट्स पर बल्लेबाजी भी नहीं की। रिपोर्ट की मानें तो ड्रेसिंग रूम में 24 वर्षीय इस बल्लेबाज ने आधे घंटे से ज्यादा समय तक फिजियो के साथ वक्त बिताया। अभिषेक के प्लेइंग-11 में शामिल होने का आकलन फिटनेस टेस्ट के बाद किया जाएगा जो खेल शुरू होने से पहले किया जाएगा।

यह भी पढ़ें- ICC ने चुनीं 2024 की महिला वनडे टीम ऑफ द ईयर, जानें-किन भारतीय खिलाड़ियों को मिली जगह

यदि चोट के चलते अभिषेक शर्मा को प्लेइंग-11 से बाहर कर दिया जाता है तो भारत को मुश्किल का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में भारतीय टीम ओपनर के तौर पर संजू सैमसन के साथ ओपनर के तौर पर तिलक वर्मा या ध्रुव जुरेल जैसे मध्यक्रम के बल्लेबाजों को चुन सकती है। तिलक वर्मा और ध्रुव जुरेल दोनों ही सक्षम बल्लेबाज हैं, लेकिन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बतौर सलामी बल्लेबाज की भूमिका में नहीं नजर आए हैं।

चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले जाने वाले दूसरे टी-20 मैच में अभिषेक की अनुपस्थिति भारत के लिए एक बड़ा झटका हो सकती है, क्योंकि कोलकाता के ईडन गार्डन्स में सीरीज के शुरुआती मैच में उनका प्रदर्शन बेहद शानदार रहा था। बाएं हाथ के बल्लेबाज ने सीरीज के पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में शानदार 79 रन बनाया, जिसने भारत की आसान जीत की नींव रखी। उनके आक्रामक स्ट्रोक खेल और पावरप्ले में हावी होने की क्षमता ने उन्हें शीर्ष क्रम में एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी बना दिया है।

यह भी पढ़ें- रोहित, यशस्वी और श्रेयस फिर हुए फेल, शार्दुल ठाकुर ने धुआंधार शतक ठोका बचाई मुंबई की लाज