scriptind vs eng 4th test day 5 live cricket score updates | IND vs ENG 4th Test Day 5: भारतीय गेंदबाजों ने इंग्लैंड से छीनी जीत, चौथे टेस्ट में 157 रनों से हराकर सीरीज में बनाई 2-1 की बढ़त | Patrika News

IND vs ENG 4th Test Day 5: भारतीय गेंदबाजों ने इंग्लैंड से छीनी जीत, चौथे टेस्ट में 157 रनों से हराकर सीरीज में बनाई 2-1 की बढ़त

Published: Sep 06, 2021 09:27:17 pm

IND vs ENG 4th Test Day 5 : भारत और इंग्लैंड के बीच द ओवल क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच का अंतिम और पांचवां दिन है। भारत को जीत के लिए चाहिए 10 विकेट तो इंग्लैंड को चाहिए 291 रन।

india_team.jpg

IND vs ENG 4th Test Day 5 :जसप्रीत बुमराह (24/2), रवींद्र जडेजा (50/2), उमेश यादव (60/3) और शार्दुल ठाकुर (22/2) के शानदार गेंदबाजी के दम पर भारत ने द ओवल में खेले गए चौथे टेस्ट मैच में इंग्लैंड को 157 रनों के अंतर से हरा दिया है। इंग्लैंड की दूसरी पारी में महज 210 रनों पर ढ़ेर हो गई और भरतीय टीम ने इस सीरीज में 2-1 से बढ़त बना ली है। इससे पहले, इंग्लैंड ने आज बिना विकेट खोए 77 रन से आगे खेलना शुरू किया और बर्न्‍स 108 गेंदों में दौ चौकों की मदद से 31 और हमीद ने 85 गेंदों में छह चौकों की मदद से 42 रन से पारी आगे बढ़ाई। दोनों बल्लेबाजों ने सधी हुई पारियां खेल पहले विकेट के लिए 100 रन जोड़े।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.