भारत-न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टी20 आज, इन खिलाड़ियों में से चुने कप्तान-उपकप्तान और बनाएं ड्रीम 11
नई दिल्लीPublished: Jan 29, 2023 12:29:29 pm
IND vs NZ 2nd T20 Dream 11 : भारत-न्यूजीलैंड के बीच सीरीज का दूसरा टी20 मुकाबला आज रविवार को लखनऊ में शाम 7 बजे से खेला जाएगा। पहला मैच हारकर टीम इंडिया 0-1 से पीछे है। ऐसे में टीम बदलाव संभव है। आइये मैच से पहले जानते हैं कि दोनों टीमों की सभावित प्लेइंग इलेवन, जिसमें से आप अपनी बेस्ट ड्रीम इलेवन बना सकते हैं।


भारत-न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टी20 आज, इन खिलाड़ियों में से चुने ड्रीम 11
IND vs NZ 2nd T20 Dream 11 Prediction : भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला रांची में हारने के बाद टीम इंडिया 0-1 से पिछड़ी हुई है। भारतीय कप्तान हार्दिक पांड्या करो या मरो के इस मुकाबले को हर हाल में जीतकर सीरीज में वापसी करना चाहेंगे। ऐसे में पांड्या आज लखनऊ में खेले जाने वाले मुकाबले में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में कुछ बदलाव कर सकते हैं। वहीं, न्यूजीलैंड टीम में बदलाव की संभावना कम है। वह पहले मैच की प्लेइंग इलेवन के साथ उतर सकती है। ऐसे में ये मैच रोमांचक होगा। आइये मैच से पहले जानते हैं कि दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन क्या होगी, जिसमें से आप कप्तान और उपकप्तान के साथ 11 खिलाड़ियों को चुनकर अपनी ड्रीम इलेवन बना सकते हैं।