7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IND vs NZ 2nd Test: 68 साल बाद भारत में टेस्ट सीरीज जीतने पर कीवी कप्तान का पहला रिएक्शन, सैंटनर ने भी कही बड़ी बात

IND vs NZ 2nd Test: पुणे टेस्ट में भारतीय बल्लेबाजों पर कहर बनकर टूटने वाले मिचेल सैंटनर ने बताया कि उनकी क्या रणनीति थी और कैसे भारतीय बल्लेबाज उनकी जाल में फंसते चले गए।

less than 1 minute read
Google source verification
Mitchell Santner

IND vs NZ 2nd Test: पुणे टेस्ट में भारतीय बल्लेबाजों पर कहर बनकर टूटने वाले मिचेल सैंटनर ने बताया कि उनकी क्या रणनीति थी और कैसे भारतीय बल्लेबाज उनकी जाल में फंसते चले गए। न्यूज़ीलैंड के कप्तान टॉम लैथम ने भारत में पहली टेस्ट सीरीज जीत को विशेष बताते हुए शनिवार को कहा कि यह एक ख़ास लम्हा और एहसास है जो पूरी टीम के प्रयास से ही संभव हो पाया।

लैथम ने मैच के बाद प्रेजेंटेशन में कहा,''हम जब भी यहां पर आए हैं हमने अपना बेहतर देने का प्रयास किया है। स्कोरबोर्ड पर रन जोड़ना बहुत ज़रूरी था और दोनों पारियों में जिस तरह से सैंटनर ने गेंदबाज़ी की, इसका श्रेय उन्हें जाता है। दोनों ही मैचों में परिस्थितियां अलग थीं। हमें ऑलआउट होने के बाद पता था कि भारत वापसी के लिए आएगा और उन्होंने ऐसा किया भी। जिस तरह से फ़िलिप्स और एजाज़ ने सैंटनर के साथ गेंदबाज़ी की वह काबिल-ए-तारीफ़ है।

सैंटनर ने कही बड़ी बात

मैच में कुल 13 विकेट लेकर प्लेयर ऑफ द मैच बने सैंटनर ने कहा, ''हमारी कोशिश यही थी कि जितना संभव हो सके कि क्रीज़ पर अधिक समय बिताना है। यह सीरीज़ जीत हमारे लिए काफ़ी ख़ास है। रेड बॉल क्रिकेट के तौर पर इस प्रदर्शन से मुझे आत्मविश्वास मिला है।''

ये भी पढ़ें: सदियों तक याद रहेगी रोहित की गलतियां, खराब प्रदर्शन ही नहीं, खराब फैसलों की वजह से हारी टीम इंडिया