scriptक्यों खास है कोहली के लिए आज का मैच, जानें इन 12 प्वाइंट्स में | ind vs nz first match be 200 odi of virat kohli | Patrika News

क्यों खास है कोहली के लिए आज का मैच, जानें इन 12 प्वाइंट्स में

locationनई दिल्लीPublished: Oct 22, 2017 11:00:42 am

Submitted by:

Prabhanshu Ranjan

मुबंई के वानखड़े स्टेडियम में होने वाला आज का मैच कोहली के लिए बेहद खास है। जानें क्यों?

virat kohli

नई दिल्ली। भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाने वाला तीन एकदिवसीय मैचों की सीरीज का पहला मैच आज मुबंई के वानखड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया को मात देने के बाद भारत इस सीरीज में न्यूजीलैंड को पस्त कर फिर से आईसीसी की रैंकिंग में पहले नंबर पर आने की कोशिश में जुटी है। इस बीच आज होने वाला यह मैच भारतीय कप्तान विराट कोहली के लिए बेहद खास है। यह कोहली के व्यक्तिगत करियर 200वां एकदिवसीय मैच है। आज का मैच खेलते ही कोहली 200 मैच खेलने वाले क्रिकेटरों की खास क्लब में शामिल हो जाएगे। एक नजर रिकॉर्डों के विराट पुरुष कोहली के करियर पर…

#1. 200 एकदिवसीय मैच खेलने वाले कोहली दुनिया के 71वें क्रिेकेटर होगे।

#2. अबतक खेले गए 199 मैचों से कोहली ने 8767 रन बनाए है।

#3. इन 199 मैचों से कोहली के नाम पर 30 शतक दर्ज है। कोहली ने इन मैचों में 45 अर्धशतक भी लगाया है।

#4. कोहली के नाम पर 818 चौकें और 95 छक्कें लगाने का रिकॉर्ड भी दर्ज है।

#5. कोहली रिकी पोटिंग के साथ संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर है। पोटिंग के नाम पर भी 30 शतक दर्ज है। लेकिन 30 शतक लगाने के लिए पोटिंग ने कोहली से कही ज्यादा 375 मैच खेला है।

#6. कोहली रने बनाने के मामले में दुनिया में अभी 21वें नंबर पर हैं।

#7. 200 मैच खेलने वाले क्रिकेटरों में विराट कोहील रन औसत के मामले में टॉप पर है। कोहली 55.13 प्रतिशत के रनऔसत से रन बना रहे हैं।

#8. 200 मैच खेलने वाले क्रिकेटरों में सर्वाधिक रन औसत अभी एबी डिविलियर्स का है। डिविलियर्स ने 54.25 का रनऔसत मेनटेन कर रखा है।

#9. 200+ मैच खेल कर 50+ का रन औसत रखने वाले मात्र चार क्रिकेटर है। कोहली और डिविलियर्स के अलावे महेंद्र सिंह धोनी और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर माइकल बेवन का रन औसत 50 के ज्यादा का है।

#10. एकदिवसीय मैचों में 8000 रन पूरा करने वाले क्रिकेटरों में कोहली रन औसत के मामले में नंबर एक पर काबिज है।

#11. विराट कोहली 13वें भारतीय क्रिकेटर होंगे, जिनका नाम 200 मैच के क्लब में दर्ज है।

#12. कोहली की कप्तानी में भारत का जीत प्रतिशत 79.48 का है। कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया ने 40 वन डे मैच खेल चुकी है। जिसमें 31 में जीत और 8 में हार का सामना करना पड़ा है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो