scriptIND vs NZ : सीरीज के पहले टेस्ट में भारत ने टॉस जीतकर बैटिंग का लिया फैसला, जानिए पिच रिपोर्ट और दोनों टीमों के Playing-XI | Patrika News

IND vs NZ : सीरीज के पहले टेस्ट में भारत ने टॉस जीतकर बैटिंग का लिया फैसला, जानिए पिच रिपोर्ट और दोनों टीमों के Playing-XI

locationनई दिल्लीPublished: Nov 25, 2021 09:45:33 am

Submitted by:

Paritosh Shahi

भारत और न्यूजीलैंड के बीच आज कानपुर कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में दो टेस्ट सीरीज का पहला मैच खेला जा रहा है। भारतीय कप्तान अजिंक्य रहाणे ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है। भारत के लिए श्रेयस अय्यर इस टेस्ट मैच में डेब्यू कर रहे हैं।

captions_1.jpg
भारत और न्यूजीलैंड के बीच जो दो मैचों के टेस्ट सीरीज का पहला मैच कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जा रहा है ।इसी साल जून में हुए विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के बाद यह दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला होगा। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में न्यूजीलैंड ने भारत को 8 विकेट से करारी शिकस्त दी थी। विश्व टेस्ट रैंकिंग में न्यूजीलैंड नंबर एक पर है कि भारत नंबर दो पर ।भारतीय कंडीशन में भारत के दमदार स्पिनर के सामने विश्व के नंबर एक टीम न्यूजीलैंड को करें मुकाबला का सामना करना पड़ सकता है। दोनों टीमें 3-3 स्पिनर के साथ उतरी है।
भारत के तरफ से स्पिनर है रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन और अक्षर पटेल जबकि न्यूजीलैंड के लिए स्पिन का कमान संभाल रहे हैं रचिन रविंद्र ( डेब्यू), विल समरविल और एजाज पटेल।
https://twitter.com/hashtag/TeamIndia?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
भारत Playing-XI
मयंक अग्रवाल, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), श्रेयस अय्यर, रवींद्र जाडेजा, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, इशांत शर्मा, उमेश यादव

https://twitter.com/cricketwgtninc?ref_src=twsrc%5Etfw
न्यूजीलैंड PLAYING-XI
विल यंग, टॉम लॉथम, केन विलियमसन (कप्तान), रॉस टेलर, हेनरी निकोल्स, टॉम ब्लंडल (विकेटकीपर), काइल जेमीसन, टिम साउदी, रचिन रवींद्र (डेब्यू), विल सॉमरविल, एजाज़ पटेल |
पिच रिपोर्ट
कानपुर का ग्रीन पार्क स्टेडियम में अब तक 22 टेस्ट मैच खेले गए है। इस पिच पर स्पिनरों का बोलबाला रहता है। इसी पिच पर 2016 में हुए मुकाबले में भारत के स्पिनर रविंद्र जडेजा ने एक पारी में छह विकेट लिए थे। दोनों टीमों ने इस मुकाबले के लिए अपने प्लेइंग इलेवन में 3-3 स्पिनर को जगह दिया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो