scriptIND vs NZ WC Semifinal: भारत की पहले गेंदबाजी, विराट कोहली ने किया एक बदलाव | IND vs NZ One Change in India Team Chahal Replaced Kuldeep | Patrika News

IND vs NZ WC Semifinal: भारत की पहले गेंदबाजी, विराट कोहली ने किया एक बदलाव

locationनई दिल्लीPublished: Jul 09, 2019 03:16:50 pm

Submitted by:

Kapil Tiwari

न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है।

Indian Team

मैनचेस्टर। आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 के पहले सेमीफाइनल में भारत का मुकाबला न्यूजीलैंड से है। मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर हो रहे इस मैच में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। भारतीय टीम वर्ल्ड के सेमीफाइनल में पहले गेंदबाजी करेगी। टीम इंडिया इस महामुकाबले में एक बदलाव के साथ उतरी है। कप्तान विराट कोहली ने कुलदीप यादव को बाहर कर युजवेंद्र चहल को टीम में शामिल किया है। इसके अलावा टीम में कोई बदलाव नहीं है।

वर्ल्ड कप सेमीफाइनल: सट्टा बाजार में टीम इंडिया सभी की फेवरेट, वर्ल्ड चैंपियन बनने की भी हुई भविष्यवाणी

कुलदीप की जगह चहल को मौका

माना जा रहा था कि मोहम्मद शमी को प्लेइंग इलेवन में रखा जा सकता है, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। भारतीय टीम तीन प्रमुख तेज गेंदबाजों के बिना ही मैदान पर उतरी है। युजवेंद्र चहल को प्लेइंग इलेवन में शामिल करने का फैसला थोड़ा सा चौंकाने वाला इसलिए हैं, क्योंकी माना जा रहा था कि मोहम्म्द शमी को मौका मिल सकता है, लेकिन ऐसा नहीं हुआ है। टीम में एकमात्र बदलाव किया गया है।

ईसीबी ने दिया आश्वासन, अब नहीं होगी बैनर वाली हरकत, स्टेडियम के आस-पास नो फ्लाई जोन घोषित

प्लेइंग इलेवन

भारत: रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, एमएस धोनी, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, भुवनेश्वर कुमार, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह और युजवेंद्र चहल

न्यूजीलैंड: मार्टिन गुप्टिल, हेनरी निकोल्स, केन विलियमसन, रॉस टेलर, टॉम लेथम, जेम्स नीशम, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, मिचेल सैंटनर, लॉकी फार्ग्युसन, मैट हेनरी और ट्रेंट बोल्ट

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो