Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IND vs NZ 3rd Test: ऋषभ पंत के साथ मुंबई टेस्ट में सरेआम हुई बेईमानी? डीविलियर्स ने अंपायर्स के खिलाफ उठाई आवाज

IND vs NZ 3rd Test: मुंबई टेस्ट की दूसरी पारी में पंत ने भारतीय उम्मीदों को जिंदा रखा, लेकिन स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज को तीसरे अंपायर द्वारा विवादास्पद निर्णय में 'बैट-पैड' कैच आउट घोषित कर दिया गया।

2 min read
Google source verification
Rishabh Pant

IND vs NZ 3rd Test: दक्षिण अफ्रीका के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने रविवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में तीन मैचों की सीरीज के तीसरे और अंतिम टेस्ट के तीसरे दिन ऋषभ पंत के विवादास्पद रूप से आउट होने पर अपनी नाराजगी व्यक्त की। 147 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए, पंत ने आक्रामकता के साथ सावधानी बरतते हुए शानदार अर्धशतक बनाकर भारतीय उम्मीदों को जिंदा रखा, लेकिन स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज को तीसरे अंपायर द्वारा विवादास्पद निर्णय में 'बैट-पैड' कैच आउट घोषित कर दिया गया।

पंत के फैसले पर विवाद

एजाज ने गेंद को थोड़ा धीमा किया और फुल और ऑन ऑफ फेंका। पंत ने पैरों का इस्तेमाल करने और बचाव करने की कोशिश की, लेकिन गेंद तेजी से और उछाल के साथ वापस आई। गेंद उनके अंदरूनी किनारे के करीब से गुजरी और हवा में उछल गई, जिसे कीवी कीपर टॉम ब्लंडेल ने कैच करने के लिए आगे बढ़ाया। डिविलियर्स ने एक्स पर पोस्ट किया और लिखा, "विवादास्पद! एक बार फिर थोड़ा अस्पष्ट एरिया। क्या पंत ने गेंद पर बल्ला लगाया या नहीं?"

न्यूजीलैंड ने कैच-बिहाइंड के लिए जोरदार अपील की, लेकिन अंपायर ने कोई कदम नहीं उठाया। हिचकिचाहट के बावजूद, कप्तान टॉम लैथम ने रिव्यू के लिए कॉल किया। रिव्यू के बाद अल्ट्राएज ने पंत के बल्ले के पैड से टकराने पर स्पाइक दिखाया और गेंद के बल्ले के पास पहुंचने पर एक और स्पाइक दिखाया। इसके बाद पंत ने अंपायरों से संपर्क किया और कहा कि बल्ले से कोई संपर्क नहीं हुआ। हालांकि, तीसरे अंपायर ने ऑन-फील्ड अंपायर के कॉल को पलट दिया और न्यूजीलैंड के पक्ष में फैसला देने का फैसला किया।

डिविलियर्स ने उठाए सवाल

डिविलियर्स ने आगे लिखा,"समस्या यह है कि जब गेंद बल्ले से ठीक उसी समय गुजरती है जब बल्लेबाज उसके पैड से टकराता है, तो स्निको शोर को पकड़ लेता है। लेकिन हम कितने आश्वस्त हैं कि उसने गेंद को मारा है? मैं हमेशा इस बारे में सोचता हूं और यहां यह एक बड़े टेस्ट मैच में एक महत्वपूर्ण क्षण में होता है। हॉटस्पॉट कहां है?" उन्होंने कहा, "सच तो यह है कि संदेह रहा होगा। निश्चित रूप से आप मैदान पर लिए गए फैसले पर ही कायम रहेंगे? जब तक कि तीसरे अंपायर ने स्पष्ट रूप से कोई हलचल न देखा हो? मैं इतना निश्चित नहीं हूं और मुझे गलत मत समझिए, मेरा यहां कोई पक्षपात नहीं है, मैं बस लगातार फैसले लेने और तकनीक के अच्छे इस्तेमाल पर जोर दे रहा हूं।"

ये भी पढ़ें: तो आखिर रोहित शर्मा ने बता ही दिया हार का सबसे बड़ा कारण