scriptInd Vs Pak India Vs Pakistan Match 10th September Allocated Reserve Day In Super 4 In Asia Cup | IND vs PAK: बारिश के बावजूद रद्द नहीं होगा मैच, भारत पाकिस्तान मुक़ाबले में होगा रिजर्व डे | Patrika News

IND vs PAK: बारिश के बावजूद रद्द नहीं होगा मैच, भारत पाकिस्तान मुक़ाबले में होगा रिजर्व डे

locationनई दिल्लीPublished: Sep 08, 2023 02:27:14 pm

Submitted by:

Siddharth Rai

रिपोर्ट के मुताबिक कोलंबो में 10 सितम्बर को 90 प्रतिशत बारिश की संभावना है। ऐसे में ACC ने इस मैच के लिए रिजर्व डे रखने का फैसला किया है। इसके अलावा 17 सितंबर को होने वाले फाइनल मुक़ाबले के लिए भी रिजर्व डे रखा है। एसीसी की पहली कोशिश होगी कि मैच को मूल दिन पर ही पूरा करा लिया जाए।

indopak_rain.png

Asia Cup 2023, India vs Pakistan: एशिया कप के सुपर 4 का चौथा मुक़ाबला भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा। यह मुक़ाबला 10 सितम्बर को कोलंबो के प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा। लेकिन कोलंबो में पिछले कुछ दिनों से जमकर बारिश हो रही है। ऐसे में कैंडी में भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए पहले मुक़ाबले की तरह यह भी रद्द हो सकता है। मैच वाले दिन बारिश होने की संभावना है। ऐसे में इसको लेकर एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) ने बड़ा फैसला लिया है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.