भारतीय टीम के बल्लेबाजों ने T20i क्रिकेट में सबसे पहले पूरे किए 20 शतक
संजू सैमसन ने अपने टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर का दूसरा शतक साउथ अफ्रीका के खिलाफ लगाया है। इसके साथ ही भारतीय बल्लेबाजों के टी20 अंतरराष्ट्री
क्रिकेट में सबसे पहले 20 शतक पूरे हो गए। भारत ऐसा देश बन गया है, जिसके खिलाडि़यों ने T20I में 20 शतक लगाए हैं। इसके बाद दूसरे नंबर पर न्यूजीलैंड 12 शतक है और तीसरे नंबर पर 11 शतक के साथ ऑस्ट्रेलिया की टीम है। फिर क्रमश: 8, 6 और 6 शतक के साथ साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड व विंडीज है।
87 के स्कोर पर आधी टीम पवेलियन लौटी
मैच की बात करें तो 203 रनों का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका के लिए पहले ही ओवर में एडेन मार्करम ने अर्शदीप सिंह को दो चौके जड़कर आक्रामक बल्लेबाजी की कोशिश की, लेकिन चौथी ही गेंद पर वह आउट हो गए। इसके बाद आवेश खान ने ट्रिस्टन स्टब्स (11) के रूप में चौथे ओवर में टीम को दूसरी सफलता दिलाई। फिर छठे ओवर में वरुण चक्रवर्ती ने रेयान रिकेल्टन (21) को तिलक वर्मा के हाथों कैच कराया। चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए हेनरिक क्लासेन ने टीम के लिए सबसे ज्यादा 25 रन बनाए। इसके बाद 87 के स्कोर पर पांचवा विकेट डेविड मिलर (18) के रूप में गिरा।
भारत ने 19 गेंद शेष रहते जीता मैच
एक समय 12.5 ओवर में 93 रन पर दक्षिण अफ्रीका के सात बल्लेबाज आउट हो चुके थे। मार्कों जेनसन (12) और गेराल्ड कोएट्जी (11 गेंद पर 23 रन) ने टीम के संघर्ष को आगे बढ़ाया। जेनसन को बिश्नोई ने पांड्या के हाथों कैच कराया। कोएट्जी 17वें ओवर में रन आउट हो गए। वह केशव महराज के शॉट पर सिंगल लेने के लिए भागे थे। बीच में दोनों बल्लेबाजों के बीच कुछ गफलत हुई और सूर्य कुमार यादव ने स्ट्राइकर एंड पर स्टंप्स बिखेर दिए। इसके बाद मैच में औपचारिकताएं रही गईं। पूरी टीम 19 गेंद शेष रहते 141 रन पर आउट हो गई।