IND vs SA 2nd T20: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पांच मैचों की T20 सीरीज का दूसरा मैच आज कटक के बाराबती स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में साउथ अफ्रीका ने भारत को 4 विकेट से हरा दिया है।
नई दिल्ली
Updated: June 12, 2022 10:29:57 pm
India vs South Africa 2nd T20 Live Updates
पांच मैचों की T20 सीरीज में मेहमान टीम ने भारत को दूसरे T20 मुकाबले में 4 विकेट से हरा दिया है। इस मैच में साउथ अफ्रीका ने पहले गेंदबाजी करते हुए भारत को 148 रनों पर रोक दिया और बाद में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट खोकर इस लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया। साउथ अफ्रीका की तरफ से इस मैच में हेनरिक क्लासेन ने 81 रनों की शानदार पारी खेली।
भारत से मिले 149 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीका ने 15 ओवर के बाद 4 विकेट के नुकसान पर 115 रन बना लिए हैं। क्रीज पर इस समय हेनरिक क्लासेन 63नऔर डेविड मिलर 7 रन बनाकर मौजूद हैं। भारत को अगर यह मैच जीतना है तो क्लासेन का विकेट निकालना होगा
साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी-20 मुकाबले में भारत ने पावर प्ले में भुवनेश्वर कुमार ने शानदार गेंदबाजी की है। टीम के लिए भुवनेश्वर कुमार ने 3 विकेट निकालकर साउथ अफ्रीका को बैकफुट पर धकेल दिया है। भुवनेश्वर ने रिजा हेंड्रिक्स 4, ड्वेन प्रटोरियस 4 और रासी वैन डर दुसेन को 1 रन बनाकर चलता किया। 6 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका 3 विकेट के नुकसान पर 29 रनों पर, क्रीज पर इस समय तेंबा वेबुमा 20 और हेनरिक क्लासेन 0 रनों पर मौजूद हैं
Bhuvi picks up his third wicket as Rassie van der Dussen is bowled for just 1 run.
— BCCI (@BCCI) June 12, 2022
Live - https://t.co/pkuUUB966c #INDvSA @Paytm pic.twitter.com/AYEKuGjYeg
साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया और भारत को 6 विकेट के नुकसान पर 148 रनों पर रोक दिया है। भारत की तरफ से ईशान किशन 34 और श्रेयस अय्यर ने 40 रनों की पारी खेली। ऋतुराज गायकवाड 1, ऋषभ पंत 5 और हार्दिक पांड्या ने 9 रन बनाकर निराश किया। हालांकि अंत में हर्षल पटेल के 12 और दिनेश कार्तिक के 30 रनों की बदौलत भारत साउथ अफ्रीका को 148 रन बनाने में सफल रही। साउथ अफ्रीका की तरफ से इस एनरिक नॉर्खिया ने दो विकेट लिए जबकि ड्वेन प्रीटोरियस, केशव महाराज वाइन पार्नेल और कागिसो रबाडा को एक-एक विकेट मिला।
Innings Break!#TeamIndia post a total of 148/6 on the board.
— BCCI (@BCCI) June 12, 2022
Scorecard - https://t.co/pkuUUB966c #INDvSA @Paytm pic.twitter.com/fT893ErgVe
साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम के कप्तान ऋषभ पंत 5 रन बनाकर आउट हो चुके हैं। नौवें ओवर की पहली गेंद पर बड़ा शॉट मारने के चक्कर में वह केशव महाराज की बॉल पर रासी वैन डर डूसेन को कैच दे बैठे। भारत 9.1 ओवर के बाद 3 विकेट के नुकसान पर 68 रन
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने पहले 6 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 42 रन बनाए हैं। ऋतुराज गायकवाड 1 रन बना बना कर कागिसो रबाडा की गेंद पर कैच आउट हो गए। क्रीज पर इस समय ईशान किशन 29 और श्रेयस अय्यर 11 रन बनाकर मौजूद हैं
भारत-
Ishan Kishan, Ruturaj Gaikwad, Shreyas Iyer, Rishabh Pant(w/c), Hardik Pandya, Dinesh Karthik, Axar Patel, Harshal Patel, Bhuvneshwar Kumar, Yuzvendra Chahal, Avesh Khan
साउथ अफ्रीका -
Temba Bavuma(c), Reeza Hendricks, Rassie van der Dussen, David Miller, Heinrich Klaasen(w), Dwaine Pretorius, Wayne Parnell, Keshav Maharaj, Tabraiz Shamsi, Kagiso Rabada, Anrich Nortje
साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया है। साउथ अफ्रीका ने अपनी टीम में दो बदलाव किए हैं।ट्रिस्टन स्तब्स और क्विंटन डिकॉक की जगह आज का मैच रीजा हेंड्रिक्स और हेनरिक क्लासेन खेलेंगे, वहीं भारत ने अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया है।
South Africa have won the toss and will bowl first against #TeamIndia in the 2nd T20I.@Paytm #INDvSA pic.twitter.com/tXHUu1MyXJ
— BCCI (@BCCI) June 12, 2022
सुनील गावस्कर के अनुसार पिच में दरारें है ,जिससे स्पिन गेंदबाजों को मदद मिल सकती है। पहली पारी का औसत स्कोर 160 रन रह सकता है
Cuttack is ready ✅
— BCCI (@BCCI) June 12, 2022
WE are ready ✅
Let's do this 💪#TeamIndia | #INDvSA | @Paytm pic.twitter.com/2o7q2fgVcK
सबसे लोकप्रिय
शानदार खबरें
Newsletters
Follow Us
Download Partika Apps
Group Sites
Top Categories
Trending Topics
Trending Stories
बड़ी खबरें