scriptIND vs SA 2nd T20: संजू के आउट होते ही फिर ढह गई टीम इंडिया, पंड्या की बदौलत साउथ अफ्रीका को मिला 125 का लक्ष्य | ind vs sa 2nd t20 score sanju samson ducks in t20 surya rinku abhishek flop again south africa need runs | Patrika News
क्रिकेट

IND vs SA 2nd T20: संजू के आउट होते ही फिर ढह गई टीम इंडिया, पंड्या की बदौलत साउथ अफ्रीका को मिला 125 का लक्ष्य

IND vs SA 2nd T20: सेंट जॉर्ज पार्क में साउथ अफ्रीकी गेंदबाजों ने टीम इंडिया के बल्लेबाजों को ज्यादा खुलकर शॉट्स खेलने के मौका नहीं दिया, जिससे उन्हें एक आसान लक्ष्य मिला।

नई दिल्लीNov 10, 2024 / 10:08 pm

Vivek Kumar Singh

Hardik Pandya

Hardik Pandya

IND vs SA 2nd T20 2024 Score 1st Inning: पहले मैच में 200 से ज्यादा का स्कोर करने वाली भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ यहां दूसरे टी20 मैच में 124 रनों पर सिमट गई। टॉप ऑर्डर के फेल होने के बाद मध्यक्रम में हार्दिक पंड्या (39 नाबाद), अक्षर पटेल (27) और तिलक वर्मा (20) के कुछ रन जुटाने की वजह से भारत का स्कोर 100 रन के पार पहुंच सका। इनके अलावा कोई और बल्लेबाज दहाई अंक में भी नहीं पहुंच सका। दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों में 14 अतिरिक्त रन दिए, जिनमें आठ वाइड के थे।
लगातार दूसरे मैच में टॉस जीतने के बाद मेजबान टीम ने भारत को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। भारत की शुरुआत बेहद खराब रही। पहले मैच में धुआंधार शतक जमाने वाले संजू सैमसन मैच की तीसरी गेंद पर बिना कोई रन बनाए आउट हो गए। मार्को जेनसन की गुड लेंथ गेंद उनके लेग स्टंप पर लगी। अगले ही ओवर की पांचवीं गेंद पर अभिषेक शर्मा (4) गेराल्ड कोएत्जी का शिकार बने। जेनसन ने उनका कैच लपका। चौथे ओवर की आखिरी गेंद पर एंडिले सिमलाने ने कप्तान सूर्यकुमार यादव (4) को एलबीडब्ल्यू कर पवेलियन वापस भेज दिया। उस समय टीम का स्कोर महज 15 रन था।
तिलक वर्मा ने अक्षर पटेल के साथ पारी को आगे बढ़ाया, लेकिन आठवें ओवर की आखिरी गेंद पर वह कप्तान एडेन मार्करम की गेंद पर डेविड मिलर को कैच थमा बैठे, जब टीम का स्कोर 45 रन था। अक्षर पटेल हार्दिक पंड्या के साथ पारी को आगे बढ़ा रहे थे, लेकिन वह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से रन आउट हो गए। 12वें ओवर में हार्दिक पंड्या ने नकाबायोमजी पीटर की गेंज को सीधे बल्ले से सामने की तरफ खेला। उनका तेज तर्रार शॉट गेंदबाज के हाथ को छूता हुआ सीधे नॉन स्ट्राइकर एंड पर स्टंप्स पर जाकर लगा। अक्षर क्रीज से बाहर थे।

पंड्या की बदौलत भारत 120 के पार

हार्दिक पंड्या एक छोर थामे रहे, लेकिन दूसरे छोर से उन्हें कुछ खास समर्थन नहीं मिला। रिंकू सिंह ने 11 गेंदों पर नौ और अर्शदीप सिंह ने छह गेंद पर सात नाबाद रन बनाए। 20 ओवरों की समाप्ति पर भारत का स्कोर छह विकेट पर 124 रन रहा। दक्षिण अफ्रीका ने छह गेंदबाजों को मोर्चे पर लगाया, जिसमें केशव महाराज को छोड़कर सभी ने एक-एक विकेट लिए।

Hindi News / Sports / Cricket News / IND vs SA 2nd T20: संजू के आउट होते ही फिर ढह गई टीम इंडिया, पंड्या की बदौलत साउथ अफ्रीका को मिला 125 का लक्ष्य

ट्रेंडिंग वीडियो