क्रिकेट

सुपरफास्ट कोहलीः रोहित 97 मैच खेलकर जो न कर सके वो विराट ने 71 में ही कर दिखाया

साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच में विराट कोहली ने बनाए ये तीन रिकॉर्ड।

Sep 20, 2019 / 10:13 am

Manoj Sharma Sports

मोहाली। भारतीय कप्तान विराट कोहली टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इस मामले में उन्होंने अपने ही साथी खिलाड़ी रोहित शर्मा को पछाड़ दिया है।

मोहाली के आई.एस. बिंद्रा पंजाब क्रिकेट संघ स्टेडियम में बुधवार को खेले गए दूसरे टी-20 मैच में कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ नाबाद 72 रनों की पारी खेली थी। रोहित को पीछे कर विराट खेल के सबसे छोटे प्रारूप में विश्व के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं।

दोनों बल्लेबाजों में हालांकि सिर्फ सात रनों का अंतर है। कोहली के अब 2441 रन हो गए हैं जबकि रोहित के 2434 रन हैं। रोहित ने 97 टी-20 मैचों में 32.45 की औसत से इतने रन बनाए हैं।

टी-20 में रोहित के नाम चार शतक और 17 अर्धशतक हैं। कोहली ने 71 मैचों में ही रोहित को पीछे छोड़ा है। टी-20 में इस दिग्गज बल्लेबाज का औसत 50.85 का है।

कोहली के नाम हालांकि टी-20 में अंतर्राष्ट्रीय शतक नहीं है लेकिन उन्होंने 22 बार 50 से ज्यादा रन बनाए हैं।तीसरे नंबर पर न्यूजीलैंड के मार्टिन गुप्टिल हैं जिनके नाम 2283 रन हैं।

Home / Sports / Cricket News / सुपरफास्ट कोहलीः रोहित 97 मैच खेलकर जो न कर सके वो विराट ने 71 में ही कर दिखाया

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.