भारत के अधिकांश बल्लेबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया क्योंकि भारत ने पहले मैच में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपना सर्वोच्च टी20 स्कोर बनाया। हालांकि, गेंदबाजों ने भी अच्छी गेंदबाजी की, लेकिन गेंदबाज विकेट गिराने पर ज्यादा जोर नहीं दे पाए। कटक की पिच के गेंदबाजों के मुफीद होने की संभावना जताई जा रही है। तेज गेंदबाजों जहां इस पिच पर उछाल मिलेगा वहीं स्पिनर्स की गेंद को टर्न भी मिलेगा। कुल मिलाकर यहां की पिच पर बल्लेबाजों की परीक्षा होगी। ऐसे में टीम के कोच राहुल द्रविड़ जम्मू कश्मीर के युवा तेज गेंदबाज उमरान मालिक को मौका दे सकते हैं।
पिछले मैच में भारत के गेंदबाजों की जमकर धुनाई हुई थी। भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, हार्दिक पांड्या और अक्षर पटेल जैसे खिलाड़ियों को बल्लेबाजों ने क्लीन बोल्ड कर दिया। कप्तान पंत को भी अपने गेंदबाजी संसाधनों का अच्छी तरह से उपयोग करना होगा क्योंकि पिछले मैच में महत्वपूर्ण मध्य ओवरों के दौरान युजवेंद्र चहल को गेंदबाजी नहीं करने के उनके फैसले से कई विशेषज्ञ खुश नहीं थे।
इसके अलावा इस मैच में बारिश की संभावना बनी हुई है। हालांकि क्षेत्रीय मौसम विभाग ने कहा कि भारी बारिश नहीं आएगी, जिससे कि मैच पर प्रभाव पड़े।
संभावित प्लेइंग 11 - भारत: ऋषभ पंत (कप्तान) ईशान किशन, रुतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, रवि बिशनोई, उमरान मालिक, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान, युजवेंद्र चहल।