क्रिकेट

IND vs SA: रोहित-रहाणे के शतकों से मजबूत हुआ भारत

रोहित शर्मा और अजिंक्य रहाणे ने जमाए शानदार शतक

Oct 20, 2019 / 04:13 pm

Manoj Sharma Sports

रांची। सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और अजिंक्य रहाणे की दमदार पारियों बदौलत भारतीय टीम ने तीसरे टेस्ट मैच में अपनी पहली पारी 497/9 विशाल स्कोर बनाकर घोषित की।

झारखंड राज्य क्रिकेट संघ ( जेएससीए ) स्टेडियम में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के तीसरे टेस्ट में अब भारतीय टीम की स्थिति काफी मजबूत नजर आ रही है। भारत की ओर से ओपनर रोहित शर्मा ने अपने टेस्ट करियर में पहला दोहरा शतक जमाकर जोरदार जश्न मनाया। रोहित ने 255 गेंदों का सामना करते हुए 212 रनों की शानदार पारी खेली। इस पारी में उन्होंने 28 चौके और 6 सिक्स भी जमाए। रोहित ने अपना दोहरा शतक सिक्स के साथ पूरा किया।

इस सीरीज में शर्मा पहले ही दो शतक लगा चुके हैं। इस सीरीज में यह किसी भारतीय बल्लेबाज का तीसरा दोहरा शतक है। सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल और कप्तान विराट कोहली पहले ही दोहरा शतक जड़ चुके हैं।

मेजबान टीम ने रविवार को अपने पहले दिन के स्कोर तीन विकेट पर 224 रनों से आगे खेलना शुरू किया। शर्मा और रहाणे ने तेजी से रन बनाए। इस बीच रहाणे ने अपने टेस्ट करियर का 11वां शतक भी पूरा किया। रहाणे ने 192 गेंदों का सामना करते हुए शानदार 115 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 17 चौके और 1 सिक्स भी मारा।

आउट होने वाले भारतीय बल्लेबाजों में मयंक अग्रवाल (10), चेतेश्वर पुजारा (0), कप्तान विराट कोहली (12), रवींद्र जडेजा (51), रिद्धिमान साहा (24), रविचंद्रन अश्विन (14) और उमेश यादव (31) शामिल रहे।

दक्षिण अफ्रीका की ओर से जॉर्ज लिंडे ने सर्वाधिक 4 विकेट हासिल किए। इसके अलावा कागिसो रबादा ने 3 और एनरिच नोर्ट्जे व डेन ने एक-एक विकेट लिया।

Home / Sports / Cricket News / IND vs SA: रोहित-रहाणे के शतकों से मजबूत हुआ भारत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.