scriptIND vs SL 3rd T20: सूर्या-रिंकू ने गेंद से बरपाया कहर, सुपर ओवर में 2 रन पर ऑल आउट हुई श्रीलंका, भारत ने किया सूपड़ा साफ | IND vs sl 3rd t20 highlights suryakumar yadav rinku singh takes wickets sri lanka all out for 2 runs only against india | Patrika News
क्रिकेट

IND vs SL 3rd T20: सूर्या-रिंकू ने गेंद से बरपाया कहर, सुपर ओवर में 2 रन पर ऑल आउट हुई श्रीलंका, भारत ने किया सूपड़ा साफ

Suryakumar Yadav Bowling: भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने श्रीलंका के खिलाफ तीसरे टी20 मुकाबले में आखिरी ओवर में 2 विकेट लेकर मैच का रुख ही पलट दिया।

नई दिल्लीJul 31, 2024 / 12:11 am

Vivek Kumar Singh

Suryakumar yadav Rinku Singh Bowling
India vs Sri Lanka 3rd T20I Highlights: भारत और श्रींलका के बीच मंगलवार को खेले गए तीसरे और आखिरी टी20 मुकाबले में मेन इन ब्ल्यू ने शानदार जीत हासिल की। इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 137 रन बनाए। जवाब में श्रीलंकाई टीम भी सूर्यकुमार यादव और रिंकू सिंह की घातक गेंदबाजी के सामने 137 रन पर ही रुक गई। मैच टाई हुआ तो सुपर ओवर में मेजबान टीम सिर्फ 2 रन बना सकी। सूर्यकुमार यादव ने सुपर ओवर की पहली गेंद पर चौका लगाकर मैच भारत की झोली में डाल दिया। इस जीत के साथ 3 मैचों की टी20 सीरीज का भारत ने 3-0 से अपने नाम कर लिया।

भारतीय बल्लेबाजों ने किया निराश

इससे पहले भारत ने श्रीलंका को तीसरे टी20 मैच में जीत के लिए 138 रनों का टारगेट दिया। इस मैच में भारत का टॉप और मिडिल ऑर्डर कुछ खास नहीं कर पाया। यशस्वी जायसवाल 9 गेंदों पर 10 रन बनाकर महीश तीक्ष्णा का शिकार बने। संजू सैमसन नंबर तीन पर आए और खाता भी नहीं खोल सके। उनको विक्रमसिंघे ने आउट किया। संजू सैमसन इस सीरीज में बुरी तरह फ्लॉप रहे हैं। वह इससे पहले पहली ही गेंद पर बगैर खाता खोले आउट हो गए थे। ताजा मुकाबले में उन्होंने चार गेंदों का सामना किया। इसके बाद रिंकू सिंह सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हो गए। कप्तान सूर्यकुमार यादव ने भी 9 गेंदों पर महज 8 रन बनाए। शिवम दुबे ने भी 14 गेंदों पर 13 रनों की पारी खेली।
ढहती पारी के बीच भारत के निचले क्रम ने अच्छा प्रयास किया और रियान पराग ने 18 गेंदों पर 26 रनों की पारी खेली। वाशिंगटन सुंदर ने भी 18 गेंदों पर 25 रन बनाए। रवि बिश्नोई 8 गेंदों पर 8 रन बनाकर नाबाद रहे। श्रीलंका की ओर से महीश तीक्ष्णा ने चार ओवर में 28 रन देकर 3 विकेट लिए। वानिंदु हसरंगा ने चार ओवर में 29 रन देकर 2 विकेट लिए। चामिंडू विक्रमसिंघे, असिथा फर्नांडो और आर मेंडिस को 1-1 विकेट मिला। श्रीलंका ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। भारत ने इस मैच के लिए हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत, अक्षर पटेल और अर्शदीप सिंह को आराम दिया है।

फिर लड़खडाई श्रीलंकाई पारी

138 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की शुरुआत अच्छी रही और 100 रन तक सिर्फ एक विकेट गंवाए थे। 17वें ओवर में 117 के स्कोर पर तीसरे विकेट के गिरने के बाद श्रीलंकाई पारी फिर से लड़खड़ाई और देखते ही देखते 137 के स्कोर तक 8 विकेट गंवा दिए। आखिरी 2 ओवर में जीत के लिए श्रीलंका को 9 रन चाहिए थे। रिंकू सिंह ने 19वें ओवर में सिर्फ 3 रन देकर 2 विकेट चटकाए दिए और लगभग हारे हुए मैच में भारत की वापसी करा दी। इसके बाद आखिरी ओवर में सूर्यकुमार यादव ने सिर्फ 5 रन देकर 2 विकेट हासिल किए और मैच टाई करा दिए, जिसे सुपर ओवर में भारत ने आसानी से जीत लिया।

Hindi News/ Sports / Cricket News / IND vs SL 3rd T20: सूर्या-रिंकू ने गेंद से बरपाया कहर, सुपर ओवर में 2 रन पर ऑल आउट हुई श्रीलंका, भारत ने किया सूपड़ा साफ

ट्रेंडिंग वीडियो