राहुल द्रविड़ से कैप लेने के बाद विराट ने कहा, 'मुझे ये कैप एक बहुत ही शानदार इंसान से मिली है, जो मेरे बचपन के हीरोज में से एक हैं। मेरे घर पर आज भी वो अंडर15 एनसीए की तस्वीर है, जिनमें आप हैं, और आपके साथ मैं तस्वीर खिंचवा रहा था। मुझे मेरी 100वीं टेस्ट कैप आपसे मिली है। ये एक शानदार जर्नी रही है और मैं इसे आगे बढ़ाना चाहूंगा।'
राहुल द्रविड़ ने कहा, 'विराट मुझे पूरा विश्वास है कि जब अब बच्चे रहे होंगे तो आपका सपना होगा भारत के लिए 1 टेस्ट मैच खेलना। आप आज यहां पर खड़े हैं 100 टेस्ट मैच खेल रहे हैं। आपमें फोकस, धैर्य, साहस हर चीज है जिसकी वजह से आप यहां तक पहुंचे। आपकी जर्नी शानदार रही है। आपको और आपके परिवार को इस शानदार जर्नी के लिए धन्यवाद।'
यह भी पढ़ें
दुर्लभ कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज जिसे विराट कोहली कहते हैं
विराट कोहली ने 2011 में वेस्टइंडीज में टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने के बाद से (50.39 की औसत बल्लेबाजी) उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। विराट कोहली एक ऐसे कप्तान भी रहे हैं जिन्होंने (68 टेस्ट में 58.82 जीत प्रतिशत पर 40 जीत) दिया है। विराट कोहली की फिटनेस को देखकर लगता है कि उनका टेस्ट करियर काफी लंबा होने वाला है। यह भी पढ़ें