IND vs WI 1st T20: भारत की ये प्लेइंग 11 उतर सकती है आज, 2 विस्फोटक बल्लेबाज करेंगे डेब्यू
नई दिल्लीPublished: Aug 03, 2023 01:16:37 pm
IND vs WI 1st T20 Probable Playing 11: भारत और वेस्टइंडीज के बीच आज 3 अगस्त को 5 मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला शाम 8 बजे से ब्रायन लारा स्टेडियम त्रिनिदाद में खेला जाएगा। इस मुकाबले में भारतीय टीम के लिए दो युवा विस्फोटक बल्लेबाजों का डेब्यू कराया जा सकता है।


भारत की ये प्लेइंग 11 उतर सकती है आज, 2 विस्फोटक बल्लेबाज करेंगे डेब्यू।
IND vs WI 1st T20 Probable Playing 11: भारत और वेस्टइंडीज के बीच आज 3 अगस्त को 5 मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला शाम 8 बजे से ब्रायन लारा स्टेडियम त्रिनिदाद में खेला जाएगा। रोवमैन पॉवेल की अगुवाई में जहां वेस्टइंडीज की टीम में कई धाकड़ खिलाडि़यों की वापसी हुई है। वहीं, हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली भारतीय टीम में दो युवा विस्फोटक बल्लेबाजों का डेब्यू कराया जा सकता है। पहले टी20 मुकाबले में उभरते हुए युवा विस्फोटक बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और तिलक वर्मा को मौका मिल सकता है। इन दोनों का ही यह भारत के लिए टी20 डेब्यू होगा। वेस्ट इंडीज दौरे पर यशस्वी जायसवाल टेस्ट अपनी छाप छोड़ चुके हैं तो वहीं तिलक वर्मा भी डेब्यू के लिए तैयार हैं।