scriptIND vs WI 4th T20: भारत ने वेस्टइंडीज को जीत के लिए दिया 192 रनों का लक्ष्य | IND vs WI 4th t20 first innings scorecard | Patrika News

IND vs WI 4th T20: भारत ने वेस्टइंडीज को जीत के लिए दिया 192 रनों का लक्ष्य

locationनई दिल्लीPublished: Aug 06, 2022 10:37:30 pm

Submitted by:

Mohit Kumar

IND vs WI: भारत और वेस्टइंडीज के बीच टी20 सीरीज का चौथा मुकाबला आज लॉडरहिल मैदान फ्लोरिडा में खेला जा रहा है। इस मैच में भारत ने वेस्टइंडीज को जीत के लिए 192 रनों का लक्ष्य दिया है।

India vs West Indies 4th T-20

India vs West Indies 4th T-20

IND vs WI 4th T20: भारत और वेस्टइंडीज के बीच चौथा T-20 मुकाबला लॉडरहिल मैदान फ्लोरिडा में खेला जा रहा है। इस मैच में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया है। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 191 रन बनाए हैं। भारत की इस मैच में शुरुआत शानदार रही, पहले विकेट के लिए रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव ने 53 रनों की साझेदारी कर मजबूत शुरुआत दी। सूर्य कुमार यादव ने 24 और रोहित शर्मा ने 33 रनों की शानदार पारी खेली, इसके अलावा दीपक हुड्डा ने 21 रनों का योगदान दिया। हालांकि विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत अर्धशतक बनाने से चूके, वह 44 रन बनाकर ओबेद मैकोय की गेंद पर डोमनिक ड्रैक्स को कैच दे बैठे। वेस्टइंडीज की तरफ से इस मैच में अलजारी जोसेफ और को ओबेद मैकोय को दो-दो विकेट मिले, जबकि अकील हुसैन को एक विकेट मिला।
पांच मैचों की टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम ने विराट कोहली और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को आराम दिया गया है। हालांकि दोनों की अनुपस्थिति में भारतीय टीम ने अब तक अच्छा प्रदर्शन किया है और पांच मैचों की T20 सीरीज में 2-1 की बढ़त बना रखी है। अभी तक हुए 3 मुकाबलों का हाल बताएं तो पहले मुकाबले को भारतीय टीम ने 68 रनों से जीता था, तो दूसरे मुकाबले में वेस्टइंडीज ने भारत को 5 विकेट से हराने में सफल रही थी। वहीं तीसरे मुकाबले में भारत ने एकतरफा अंदाज में वेस्टइंडीज को 7 विकेट से हराया था। वेस्टइंडीज को ऑफ सीरीज 2-2 से बराबर करने के लिए 192 रनों की आवश्यकता है

यह भी पढ़ें

Asia Cup 2022: एशिया कप से बाहर हुए हर्षल पटेल

https://twitter.com/RishabhPant17?ref_src=twsrc%5Etfw
Team India Squad for 4th T20 vs West indies:

सूर्यकुमार यादव, रोहित शर्मा (कप्तान), संजू सैमसन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दीपक हुडा, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, आवेश खान, भुवनेश्वर कुमार, रवि विश्नोई और अर्शदीप सिंह
West indies Squad for 4th T20 vs India:

ब्रेंडन किंग, कायल मेयर्स, निकोलस पूरन (कप्तान), रोवमैन पॉवेल, शेमरन हेट मायर, डेवोन थॉमस (विकेटकीपर), जेसन होल्डर, डोमनिक ड्रैक्स, अकील हुसैन, अल्ज़ारी जोसेफ और ओबेद मैकोय

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो