तीन मैचों की वनडे सीरीज शुरू होने से पहले वेस्टइंडीज के कप्तान निकोलस पूरन ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत करते हुए कहा है कि 'टीम इंडिया के पास बहुत सारे ऐसे खिलाड़ी हैं जो अपनी जिम्मेदारी निभा सकते हैं। उनके पास कुछ ऐसे खिलाड़ी हैं जो बल्ले और गेंद से मैच जिता सकते हैं। लेकिन हम भी उनकी टीम को चुनौती देने के लिए तैयार है। इससे पूरी दुनिया में एक मैसेज भी जाएगा एक ग्रुप के तौर पर हम किसी से कम नहीं है।
क्रिकेट के मैदान पर सौरव गांगुली की वापसी, लेजेंड्स लीग क्रिकेट में खेलते हुए आएंगे नजर
वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम इंडिया की वनडे टीम:India ODI Squad Against West indies 2022: शिखर धवन (कप्तान), रवींद्र जडेजा (उप कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़. शुभमन गिल, दीपक हुडा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन, संजू सैमसन, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, आवेश खान, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह।
3 गेंदबाज जो वेस्टइंडीज को वनडे सीरीज हराने में भारत की मदद करेंगे
वेस्टइंडज दौरे पर भारत का शेड्यूल:IND vs WI 2022 : वनडे सीरीज
पहला वनडे- 22 जुलाई, पोर्ट ऑफ स्पेन त्रिनिदाद
दूसरा वनडे- 24 जुलाई, पोर्ट ऑफ स्पेन त्रिनिदाद
तीसरा वनडे- 27 जुलाई, पोर्ट ऑफ स्पेन त्रिनिदाद IND vs WI 2022 : टी20 सीरीज
पहला टी-20 मैच- 29 जुलाई, त्रिनिदाद
दूसरा टी-20 मैच- 01 अगस्त, सेंट कीटस
तीसरा टी-20 मैच- 02 अगस्त, सेंट कीटस
चौथा टी-20 मैच - 06 अगस्त, फ्लोरिडा
पांचवा टी-20 मैच- 07 अगस्त, फ्लोरिडा