क्रिकेट

IND vs BAN: क्रिकेट फैंस के लिए खुशखबरी, छट गए संकट के बादल

अपने तय समय से ही शुरू होगा भारत-बांग्लादेश के बीच क्रिकेट मैच

Nov 07, 2019 / 05:12 pm

Manoj Sharma Sports

राजकोट। क्रिकेट फैंस के लिए खुशखबरी है। भारत और बांग्लादेश के बीच होने वाले तीन टी-20 मैचों की सीरीज के दूसरे मैच पर से संकट के बादल छट गए हैं। राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाने वाला मुकाबला अपने तय समय (शाम सात बजे) से ही शुरू होगा।

चक्रवात ‘महा’ से थी दहशतः

इस मुकाबले पर पहले चक्रवात ‘महा’ के कारण रद्द होने का डर बना हुआ था लेकिन अब यह डर समाप्त हो चुका है। खुद सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन ने इस बात की पुष्टि की है। एसोसिएशन ने अपने ट्वीट में लिखा कि, “फिलहाल यहां का मौसम क्रिकेट के लिए अनुकूल हैं। पूरा स्टेडियम धूप से नहाया हुआ है।”

सीरीज का पहला मैच जीतकर मेहमान टीम मजबूत स्थित में है। वहीं टीम इंडिया दबाव में है। पहला मैच हारने के बाद मेजबान टीम के लिए दूसरे मैच की महत्ता और अधिक बढ़ गई है। भारत को इस मैच को हर हाल में जीतना ही होगा तभी वह सीरीज के तीसरे मैच में मजबूती के साथ उतर सकेगा।

सीरीज का तीसरा मैच 10 नवंबर को नागपुर में खेला जाएगा।

Home / Sports / Cricket News / IND vs BAN: क्रिकेट फैंस के लिए खुशखबरी, छट गए संकट के बादल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.