नई दिल्लीPublished: Feb 02, 2023 07:21:19 am
Siddharth Rai
IND vs NZ T20 : भारत ने युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल के तूफानी शतक की मदद से निर्धारित 20 ओवर में चार विकेट खोकर 234 रन बनाए। शुभमन गिल ने 63 गेंद पर नाबाद 126 रन की पारी खेली। जवाब में न्यूजीलैंड की पूरी टीम 12.1 ओवर में 66 रन ही बना सकी। यह भारत की टी20 में सबसे बड़ी जीत है।
India vs New Zealand 3rd T20: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में भारत ने पहले बल्ले से और फिर गेंद से शानदार प्रदर्शन करते हुए टी20 इतिहास की सबसे बड़ी जीत दर्ज़ की। भारत ने यह मैच 168 रनों से जीत लिया। इसी के साथ भारत ने यह सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली है। भारत ने युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल के तूफानी शतक की मदद से निर्धारित 20 ओवर में चार विकेट खोकर 234 रन बनाए। शुभमन गिल ने 63 गेंद पर नाबाद 126 रन की पारी खेली। जवाब में न्यूजीलैंड की पूरी टीम 12.1 ओवर में 66 रन की बना सकी।