scriptवरदान साबित हो रही लोक अदालतें | Proving boon public court | Patrika News

वरदान साबित हो रही लोक अदालतें

locationनई दिल्लीPublished: Oct 09, 2016 01:58:00 pm

Submitted by:

pawan sharma

टोंक. शहर स्थित वैकल्पिक विवाद निस्तारण केन्द्र में शनिवार को लोक अदालत का आयोजन हुआ। इस मौके पर 108 प्रकरणों का निस्तारण किया गया।

tonk

निवाई न्यायालय में आयोजित लोक अदालत में मौजूद प्रतिनिधि।

टोंक. शहर स्थित वैकल्पिक विवाद निस्तारण केन्द्र में शनिवार को लोक अदालत का आयोजन हुआ। इस मौके पर 108 प्रकरणों का निस्तारण किया गया।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की पूर्णकालिक सचिव तोषिता मालानी ने बताया कि जिला एवं तालुका स्तर पर लोक अदालत बैंचों का गठन किया गया है।
 इसमें टोंक मुख्यालय की बैंच की अध्यक्षता करते हुए अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट शालिनी गोयल ने प्रकरणों का निस्तारण किया।

वरदान साबित हो रही लोक अदालतें-बनेरा

निवाई @ पत्रिका. अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट इन्द्रा बनेरा कीअध्यक्षता में शनिवार को लोक अदालत का आयोजन हुआ।
 इसमें एक दर्जन मामलों का निस्तारण किया गया। 

अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने कहा कि लोक अदालत में समय व धन की बचत होती है।

 आपसी समझ व राजीनामे से गम्भीर मामलों का भी निस्तारण कराया जाता है। सामान्य लोगों के लिए लोक अदालतें वरदान साबित हो रही है। 
इस अवसर पर चेक अनादरण, घरेलू हिंसा के मामलों सहित 15 से अधिक अन्य मामलों का निस्तारण किया गया। 

इस दौरान बार अध्यक्ष नरेन्द्र जाट, एडवोकेट बनवारीलाल यादव, सतीश शर्मा, शिवप्रसाद चौधरी, नाजिर प्रियंका महावर, एडवोकेट सीताराम शर्मा, जितेन्द्र बाकोलिया सहित कई अधिवक्ता मौजूद थे। 
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो