scriptIND vs BAN : भारत ने बांग्लादेश को दिया 252 रनों का लक्ष्य, उदय सहारण और आदर्श सिंह ने जड़े अर्धशतक | India gave 252 runs target to Bangladesh in Under 19 World Cup 2024 Adarsh Singh and Uday Saharan scored fifty | Patrika News
क्रिकेट

IND vs BAN : भारत ने बांग्लादेश को दिया 252 रनों का लक्ष्य, उदय सहारण और आदर्श सिंह ने जड़े अर्धशतक

भारत ने निर्धारित 50 ओवर में सात विकेट खोकर 251 रन बनाए। भारत के लिए सबसे ज्यादा आदर्श सिंह ने 76 रन बनाए। वहीं कप्तान उदय सहारण ने 94 गेंद पर चार चौके की मदद से 64 रन की पारी खेली। बांग्लादेश के लिए मारुफ मृधा ने पांच विकेट झटके।

Jan 20, 2024 / 05:25 pm

Siddharth Rai

ind_vs_ban_under_19.png

India vs Bangladesh, Under 19 World Cup 2024: दक्षिण अफ्रीका में खेले जा रहे अंडर 19 वर्ल्ड कप 2024 का तीसरा मुक़ाबला भारत और बांग्लादेश के बीच खेला जा रहा है। ब्लॉमफ़ोन्टेन के मैंगुंग ओवल में खेले जा रहे इस मैच में भारत ने कप्तान उदय सहारण और सलामी बल्लेबाज आदर्श सिंह के अर्धशतकों की मदद से बांग्लादेश के सामने 252 रनों का लक्ष्य रखा है।

इस मैच में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने निर्धारित 50 ओवर में सात विकेट खोकर 251 रन बनाए। भारत के लिए सबसे ज्यादा आदर्श सिंह ने 76 रन बनाए। आदर्श ने अपनी 96 गेंदों की पारी में छह चौके लगाए। वहीं कप्तान उदय सहारण ने 94 गेंद पर चार चौके की मदद से 64 रन बनाए।

इन दोनों के अलावा अरावेल्ली अविनीश 17 गेंद में 23 रन, प्रियांशु मोलिया 42 गेंद पर 23 रन और सचिन धस ने 20 गेंद पर नाबाद 26 रनों का योगदान दिया। सलामी बल्लेबाज अर्शिन कुलकर्णी इस मैच में कुछ खास नहीं कर पाये और 17 गेंद पर 7 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। वहीं स्टार बल्लेबाज मुशीर खान का बल्ला भी नहीं चला और वे 7 गेंद पर मात्र 3 रन ही बना सके।

बांग्लादेश के गेंदबाजों ने इस मैच में बेहतरीन लाइन लेंथ पर गेंदबाजी की। उनके लिए लेफ्ट आर्म तेज गेंदबाज मारुफ मृधा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए आठ ओवर में 43 रन देते हुए पांच विकेट झटके। इस दौरा उन्होंने एक मेडन ओवर भी फेंका। उनके अलावा चौधरी मोहम्मद रिजवान और कप्तान महफुजुर रहमान रब्बी ने एक – एक विकेट झटके।

Hindi News/ Sports / Cricket News / IND vs BAN : भारत ने बांग्लादेश को दिया 252 रनों का लक्ष्य, उदय सहारण और आदर्श सिंह ने जड़े अर्धशतक

ट्रेंडिंग वीडियो