scriptIND vs NZ : गावस्कर ने बताया, कौन जीत सकता है WTC का फाइनल | India have more impact players, should win WTC final: Gavaskar | Patrika News

IND vs NZ : गावस्कर ने बताया, कौन जीत सकता है WTC का फाइनल

locationनई दिल्लीPublished: Jun 15, 2021 07:40:03 pm

भारत के पास बल्ले और गेंद से प्रभाव छोड़ने वाले अधिक खिलाड़ी हैं, इसलिए मुझे लगता है कि भारत को ही मैच जीतना चाहिए।

sunil_gawaskar.jpg

नई दिल्ली। पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर (sunil grover) ने कहा है कि भारत को शुक्रवार से न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ होने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल को जीतना चाहिए क्योंकि उसके पास अधिक प्रभावशाली खिलाड़ी हैं। गावस्कर ने कहा,‘मेरी नजर में यह बराबरी का मुकाबला है। कुछ लोगों का मानना है कि न्यूजीलैंड ने पहले दो टेस्ट मैच (इंग्लैंड के साथ दो मैचों की टेस्ट सीरीज 1-0 से जीती) खेले हैं और इसका उसे फायदा होगा। लेकिन वहीं दूसरी ओर भारत मैच खेलने के लिए लालायित होगा और साथ ही एक महीने से खेल से दूर रहने के बाद वह पूरी तरह तरोताजा होंगे। भारत के पास बल्ले और गेंद से प्रभाव छोड़ने वाले अधिक खिलाड़ी हैं, इसलिए मुझे लगता है कि भारत को ही मैच जीतना चाहिए।’

यह भी पढ़ें

WTC Final से पहले BCCI ने शेयर किया वीडियो, क्या शॉर्ट बॉल बनेगी कोहली की कमजोरी?

मुसीबत पैदा कर सकती है स्विंग
उन्होंने कहा कि भारतीय बल्लेबाजों को उस समय तक स्विंग की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा जब तक मौसम में नमी है। गावस्कर ने कहा, ‘भारत को न्यूजीलैंड में परेशानी का सामना करना पड़ा था, लेकिन जब मौसम में नमी और ठंड नहीं है, भारतीय टीम इंग्लैंड में स्विंग का अच्छी तरह सामना कर सकती है।’

यह भी पढ़ें

पूर्व भारतीय लेग स्पिनर लक्ष्मण शिवरामकृष्णन का खुलासा, रंग की वजह से हुआ भेदभाव

जडेजा और अश्विन को बनाने होंगे रन
उन्होंने साथ ही कहा कि इस मैच में रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा गेंद के साथ साथ बल्ले से भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। पूर्व कप्तान ने कहा, ‘दोनों को इस मैच में अहम भूमिका निभानी होगी। दोनों की बल्लेबाजी में आए बड़े सुधार को देखना भी काफी खुशी की बात है। इससे ऋषभ पंत नंबर छह पर बल्लेबाजी कर सकते हैं जिससे दो ऑलराउंडर्स और तेज गेंदबाजों को मौका मिल सकता है।’

ट्रेंडिंग वीडियो