तुरुप का इक्का साबित हो सकते हैं युसूफ पठान: विस्फोटक बल्लेबाज युसूफ पठान इनफॉर्म हैं एशिया लायंस के खिलाफ उन्होंने 80 रनों की पारी खेली थी वहीं वर्ल्ड जायंट के खिलाफ भी उन्होंने मात्र 1 गेंद खेली जिसपर उनके बल्ले से 6 रन निकला था। वहीं युसूफ पठान के अलावा एशिया लायंस के बल्लेबाज उपुल थरंगा भी महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं।
क्या कहता है रिकॉर्ड?- इस विकेट पर पहली पारी का औसत स्कोर 165 रनों का है। दूसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने वाली टीम का यहां शानदार रिकॉर्ड है। दूसरी बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 60 प्रतिशत मुकाबलों में जीत दर्ज की है। ऐसे में जो टीम टॉस जीतेगी वो पहले गेंदबाजी करने का फैसला कर सकती है।

INM vs ASL Dream11 Team:विकेटकीपर – कामरान अकमल, नमन ओझा
बल्लेबाज – मोहम्मद कैफ, उपुल थरंगा, अजगर अफगान
ऑलराउंडर्स – तिलकरत्ने दिलशान (उपकप्तान), युसूफ पठान (कप्तान), इरफान पठान
गेंदबाज– नुवान कुलासेकरा, मनप्रीत गोनी, मुनाफ पटेल