न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की इस मुश्किल पिच पर बल्लेबाजों की अग्नि परीक्षा था। जिसमें भारतीय बल्लेबाज बुरी तरह फ्लॉप साबित हुए। विकेट कीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को छोड़कर कोई भी अन्य बल्लेबाज लय में नहीं दिखा। अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली और कप्तान रोहित शर्मा के जल्द आउट होने के बाद ज़िम्मेदारी सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत और शिवम दुबे जैसे युवा खिलाड़ियों के कंधों पर थी। लेकिन इन युवा खिलाड़ियों ने निराश किया।
सूर्यकुमार यादव भले ही नंबर 1 टी20 बल्लेबाज हो लेकिन उनका रिकॉर्ड ऐसी पिचों पर बेहद शर्मनाक है। सूर्यकुमार यादव सिर्फ उन्हीं विकेट पर रन बनाते हैं जहां गेंद को बढ़िया उछाल मिल रहा हो और आसानी से बल्ले पर आ रही हो। अगर विकेट से गेंदबाजों को थोड़ा भी मदद मिलती है तो सूर्यकुमार यादव जल्द आउट होकर पवेलियन लौट जाते हैं।
पाकिस्तान के खिलाफ भी ऐसा ही हुआ सूर्यकुमार यादव इस विकेट पर असहज नज़र आए और आठ गेंद पर मात्र 7 रन बनाकर आउट हो गए। निचले क्रम पर अनुभवी ऑलराउंडर रवीद्र जडेजा भी फुस्स साबित हुए। जडेजा लंबे वक़्त से फ्लॉप चल रहे हैं। वे न रन बना रहे रहे हैं और गेंद से भी उनका प्रदर्शन औसत है। ऐसे में इन दोनों खिलाड़ियों को ड्रॉप कर टीम मैनेजमेंट को संजू सैमसन और कुलदीप यादव को मौका देना चाहिए।
भारत अभी बिना स्पेशलिस्ट स्पिनर के खेल रहा है। वहीं सूर्या और शिवन दुबे दोनों के फ्लॉप होने से मिडिल ऑर्डर कमजोर हो गया है। ऐसे में सैमसन चार या तीन नंबर पर बल्लेबाजी के लिए अच्छा विकल्प हैं। उन्होंने आईपीएल 2024 में भी शानदार प्रदर्शन किया है।