क्रिकेट

दोनों हाथ है बेकार, लेकिन करता है ऐसी गेंदबाजी की दंग रह गई अफगानिस्तान की पूरी टीम

अफगानिस्तान और भारत के बीच आज टेस्ट मैच शुरू है, कल प्रैक्टिस सेशन में अफगानिस्तान के बल्लेबाजों को गेंदबाजी कर दिव्यांग शंकर ने सुर्खियां बटोरी हैं।

Jun 14, 2018 / 12:13 pm

Akashdeep Singh

दोनों हाथ खराब पर भारत के लिए खेलने का है सपना, अपनी फिरकी से अफगानियों को किया दंग

नई दिल्ली। अफगानिस्तान और भारत के बीच आज ऐतिहासिक टेस्ट मैच खेला जा रहा है। भारतीय क्रिकेट प्रशंसकों का सारा ध्यान अभी उस मैच की तरफ ही है, इसी से जुडी एक खबर हम आपको बताने जा रहे हैं। तीन साल पहले, अनिल कुंबले एक लेग स्पिन गेंदबाज से बहुत प्रभावित हुए थे। यह गेंदबाज दोनों हाथों से दिव्यांग था। कुंबले स्पिन गेंदबाजों के ट्रायल के लिए बैंगलोर आए हुए थे। 110 फाइनल खिलाड़ियों में से कुंबले इस गेंदबाज की गेंद को स्पिन कराने की छमता से काफी प्रभावित हुए थे, कल यही गेंदबाज नेशनल क्रिकेट अकादमी में अफगानिस्तान के बल्लेबाजों को गेंदबाजी कर रहा था।


कुंबले और राशिद हैं इनके हीरो
जैसे ही उसने अफगानिस्तान के बल्लेबाजों को गेंदबाजी की, सभी बल्लेबाज इस दिव्यांग की गूगली देख चौक गए। 18 साल के शंकर सज्जन, जोकि कर्नाटक के बीजापुर से आते हैं अपनी तारीफों से काफी खुश थे। ट्रेनिंग सेशन के खत्म होने के बाद उन्होंने बताया कि “अनिल कुंबले और राशिद खान मेरे हीरो हैं। मैं दोनों को ही पसंद करता हूं।” बता दें कि शंकर ने अपनी मां को कम उम्र में ही खो दिया था और उनको जीवन में बहुत संघर्ष करना पड़ा है।


इस तरह हुई थी कुंबले से मुलाकात
छः साल पहले जब शंकर बीजापुर के अम्बेडकर स्टेडियम के लोकल क्रिकेट क्लब में दाखिले के लिए गए थे, तब कोच ने उनसे खुले शब्दों में कह दिया था कि अगर वह अच्छी गेंदबाजी करेंगे तभी उनका चयन होगा। शंकर ने बताया कि उन्होंने अच्छी गेंदबाजी की और टेस्ट को पास किया, इसके चलते कोच ने उन्हें टीम में ले लिया। कुंबले से कैसे मिले के सवाल पर उन्होंने बताया कि “मैंने एक प्रचार में देखा और मैंने अपना बायोडाटा उनको मेल कर दिया। उन्होंने मुझे कॉल करके बैंगलोर आने को कहा। इसी तरह मेरी उनसे मुलाकात हुई।”


नबी ने थपथपाई पीठ
शंकर ने बताया कि उनके चाचा शरण ने मुश्किल समय में उनकी काफी मदद की। शंकर का मानना है कि अगर वह इतनी दूर आ सकते हैं तो भारत के लिए अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर क्यों नहीं। अफगानिस्तान के खिलाफ प्रैक्टिस के बाद, अफगानिस्तानी क्रिकेट खिलाड़ी मोहम्मद नबी ने उनकी पीठ थपथपाते हुए कहा कि वह बड़े सपने देखें। शंकर भले ही शारीरिक रूप से अपंग हों लेकिन वह सपने बड़े रखते हैं। वह आने वाले समय में भारत की जर्सी में खेलना चाहते हैं।

Home / Sports / Cricket News / दोनों हाथ है बेकार, लेकिन करता है ऐसी गेंदबाजी की दंग रह गई अफगानिस्तान की पूरी टीम

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.