नई दिल्लीPublished: Sep 21, 2023 03:30:37 pm
Siddharth Rai
भारतीय टीम ने एशिया कप 2023 में खिताबी जीत के बाद शुरुआती दो मैचों के लिए सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया है और युवा खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया है जिससे कि विश्व कप के दौरान चोट से निपटने का इंतजाम रहे और खिलाड़ियों को बगैर मैच प्रैक्टिस के विश्व कप जैसी बडी स्पर्धा में ना उतरना पड़े।
India vs Australia 1st ODI weather Forecast: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुक़ाबला कल यानि 22 सितम्बर को मोहाली के पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन आई एस बिन्द्रा स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच में सभी सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है। वहीं भारतीय टीम की कप्तानी विकेट कीपर बल्लेबाज केएल राहुल करते नज़र आएंगे। तो आइए इस मैच से पहले जानते हैं मोहाली के मौसम और पिच का हाल -