IND vs AUS: 2nd T20I: टीम इंडिया को जीत के लिए 20 ओवर 195 रनों की दरकार
-ऑस्ट्रेलिया के 195 रनों के लक्ष्य को चेज कर टी20 सीरीज पर कब्जा जमाने उतरेगी टीम इंडिया।
-ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल एक बार फिर विफल रहे।
-ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मैथ्यू वेड ने बनाए सबसे ज्यादा 58 रन।

नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी-20 सीरीज का दूसरा मैच सिडनी क्रिकेट ग्राउंट पर खेला जा रहा है। मेजबान टीम ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 194 रन बनाए हैं।
फिर विफल रहे मैक्सवेल
भारत के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी का नजारा दिखाने वाले ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल एक बार फिर विफल रहे। हालांकि शुरुआत में वह काफी अक्रामक दिख रहे थे। मैक्सवेल ने ताबड़तोड़ 13 बॉल पर 22 रन ठोक डाले।
वेड ने जड़ी फिफ्टी
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मैथ्यू वेड रोमांचक तरीके से आउट हुए। पहले उनका कैच विराट कोहली ने छोड़ा, फिर उन्होंने गेंद को विकेटकीपर केएल राहुल की तरफ फेंका। राहुल ने कोई गलती नहीं की और वेड को 58 रन के निजी स्कोर पर पेवेलियन लौटना पड़ा। ओपनर डार्सी शॉर्ट ने बड़ा शॉट लगाने की कोशिश की, लेकिन वो अपना कैच श्रेयस अय्यर को थमा बैठे। टी नटराजन को मैच का पहला विकेट मिला।
विराट ने जीता टॉस
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीता और ऑस्ट्रेलिया को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया। आज आरोन फिंच को आराम मिला है ऐसे में विकेटकीपर मैथ्यू वेड मेजबान टीम की कप्तानी कर रहे हैं।
भारत की प्लेइंग XI: शिखर धवन, विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, दीपर चाहर, युजवेंद्र चहल, टी नटराजन।
ऑस्ट्रेलिया प्लेइंग XI: डार्सी शॉर्ट, मैथ्यू वेड (कप्तान और विकेटकीपर) , स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, मोइजेज हेनरिक्स, मार्कस स्टोइनिस, मिशेल स्वीपसन, शॉन एब्बट, एंड्रयू टाई, एडम जाम्पा, डेनियल शम्स।
Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें (Hindi News App) Get all latest Cricket News in Hindi from Politics, Crime, Entertainment, Sports, Technology, Education, Health, Astrology and more News in Hindi