scriptIndia vs Australia 3rd ODI chennai weather rain forecast MA Chidambaram Stadium pitch report | IND vs AUS: बारिश की भेंट चढ़ेगा निर्णायक मुकाबला?, पढ़ें चेन्नई की पिच और मौसम का हाल | Patrika News

IND vs AUS: बारिश की भेंट चढ़ेगा निर्णायक मुकाबला?, पढ़ें चेन्नई की पिच और मौसम का हाल

locationनई दिल्लीPublished: Mar 22, 2023 11:05:55 am

Submitted by:

Siddharth Rai

IND vs AUS: चेपक की पिच हमेशा से स्पिन गेंदबाजों के लिए मददगार साबित हुई है। यहां स्पिनरों को अच्छा टर्न मिलता है। जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ता है, पिच स्लो होती जाती है और बल्लेबाजों को रन बनाने में मुश्किल होती हैं। चेन्नई में बारिश होने के 20 फीसदी चांस है। यहां बुधवार को अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेंटीग्रेड जबकि न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेंटीग्रेड तक रह सकता है।

149_1.jpg

India vs Australia 3rd ODI Pitch and Weather report: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुक़ाबला चेन्नई के एम. ए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। इस सीरीज का पहला मुक़ाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया था, जिसे भारत ने 5 विकेट से जीता था। वहीं वाइजैग में खेले गए दूसरे मुक़ाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 10 विकेट से हरारी शिखास्त दी थी। जिसके चलते सीरीज 1-1 से बराबर हो गई। ऐसे में जो भी टीम ये आखिरी मुक़ाबला जीतेगी वह सीरीज अपने नाम कर लेगी। तो आइए इस मैच से पहले जानते हैं चेन्नई के मौसम और पिच का हाल।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.