नई दिल्लीPublished: Sep 20, 2023 02:46:20 pm
Siddharth Rai
भारतीय गेंदबाज मोहम्मद शमी को एशिया कप 2023 में ज्यादा मौके नहीं मिले। लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शमी का रिकॉर्ड बहुत जिरदार है। शमी ने अब तक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 22 वनडे मैच की 21 पारियों में 34.71 की औसत से 32 विकेट लिए हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्याद विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाजों की लिस्ट में वे 5वे नंबर पर हैं।
Mohammad Shami India vs Australia ODI series: वर्ल्ड कप 2023 से पहले भारत ऑस्ट्रेलिया के साथ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगा। 22 सितंबर से शुरू होने वाली इस सीरीज के लिए दोनों टीमों ने अपने स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है। भारत ने पहले दो वनडे मुकाबलों में रोहित शर्मा, विराट कोहली और हार्दिक पंड्या को आराम दिया है। वहीं ऑफ स्पिनर रविचन्द्र अश्विन की टीम में पैराशूट एंट्री हुई है।