scriptविश्‍वकप से पहले जीत का लय बनाए रखना चाहेगा भारत, पहला टी-20 कल विशाखापत्‍तनम में | india vs australia t20 series first match preview | Patrika News

विश्‍वकप से पहले जीत का लय बनाए रखना चाहेगा भारत, पहला टी-20 कल विशाखापत्‍तनम में

locationनई दिल्लीPublished: Feb 23, 2019 08:11:59 pm

Submitted by:

Mazkoor

भारत और आस्‍ट्रेलिया के बीच पहला टी-20 मैच 24 फरवरी को विशाखापत्‍तनम में
विश्‍व कप से पहले भारत की ये है आखिरी सीरीज
कुछ प्‍लेयर्स के प्रदर्शन पर रहेगी नजर

india vs australia t20

विश्‍वकप से पहले जीत का लय बनाए रखना चाहेगा भारत, पहला टी-20 कल विशाखापत्‍तनम में

विशाखापत्तनम : विश्व कप में अपनी सही संतुलन की तलाश में लगी भारतीय क्रिकेट टीम रविवार से आस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली टी-20 सीरीज में अपने दबदबे को कायम रखना चाहेगी। इंग्लैंड एंड वेल्स की संयुक्त मेजबनी में 30 जून से शुरू होने वाले आईसीसी क्रिकेट विश्व कप से पहले भारत की यह आखिरी सीरीज है, जिसमें उसे दो टी-20 और पांच वनडे मैच खेलने हैं।

भारत ने पिछले महीने ही विराट कोहली की कप्तानी में आस्ट्रेलिया में ऐतिहासिक टेस्ट और वनडे सीरीज जीती है। भारतीय कोच रवि शास्त्री अब विश्व कप से पहले टीम में कुछ स्थानों को पक्का करना चाहेंगे। हालांकि टी-20 सीरीज में टीम इंडिया चूक गई थी। वह बराबरी पर छूटी थी। इस बार भारत के पास वह कसक निकालने का पूरा मौका है।

विश्‍व कप से पहले यह चाहेंगे टीम में स्‍थान पक्‍का करना
आस्‍ट्रेलिया के खिलाफ खेली जानी वाली टी-20 और वनडे सीरीज में अच्‍छा प्रदर्शन कर ऋषभ पंत और हरफनमौला खिलाड़ी विजय शंकर टीम में अपना स्थान पक्का करना चाहेंगे। पंत ने जहां, वनडे में दिनेश कार्तिक का स्थान लिया है तो वहीं शंकर ने न्यूजीलैंड दौरे से ही टीम से जुड़े हैं और मध्‍यक्रम में अपनी शानदार बल्लेबाजी से चयनकर्ताओं को प्रभावित किया है।
शंकर के लिए यह मौका इसलिए भी बड़ा है, क्‍योंकि टीम के नंबर वन तेज गेंदबाजी आलराउंडर हार्दिक पांड्या चोट के कारण सीरीज से बाहर हो गए हैं और शंकर उनके बेहतर विकल्‍प हैं, यह उन्‍हें साबित करना होगा। टी-20 सीरीज में कार्तिक भी शामिल हैं, जबकि उन्‍हें वनडे टीम में शामिल नहीं किया गया है। ऐसे में उनके पास खुद को साबित करना का यह आखिरी मौका है। हालांकि आइपीएल में भी खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर चयनकर्ताओं की नजर रहेगी।

गेंदबाजी में इन पर रहेगी नजर
गेंदबाजी में तेज गेंदबाजी की बागडोर जसप्रीत बुमराह के हाथों में रहेगी। वह टी-20 में 50 विकेट पूरा करने से मात्र दो विकेट दूर हैं। वह इस उपलब्धि को हासिल करने वाले दूसरें भारतीय गेंदबाज होंगे। उनसे पहले यह कारनामा रविचंद्रन अश्विन कर चुके हैं। लेकिन जिन पर सबकी नजर टिकी है, वह हैं युवा लेग स्पिनर मयंक मारकंडे। हालांकि उम्‍मीद कम है, लेकिन अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण कर सकते हैं। ज्‍यादा उम्‍मीद है कि भारत युजवेंद्र चहल और क्रुणाल पांड्या के साथ उतरेगा।

कप्‍तान कोहली अपना फॉर्म जारी रखना चाहेंगे
भारतीय कप्तान कोहली अपने पिछले साल के प्रदर्शन को यहां भी दोहराना चाहेंगे। उन्होंने पिछले तीन प्रारूपों में 38 मैच खेले थे जिसमें उन्होंने 2735 रन बनाए थे। उनका आस्ट्रेलिया के खिलाफ 13 टी-20 मैचों में 61 का औसत रहा है, जिसमें 5 अर्धशतक शामिल है।

आस्‍ट्रेलिया भी लगाएगा दम
दूसरी तरफ एरॉन फिंच की कप्तानी वाली आस्ट्रेलियाई टीम ने तीन महीने पहले भारत के खिलाफ टी-20 सीरीज के बाद से कोई टी-20 मैच नहीं खेला है। हालांकि उसके खिलाड़ी बिग बैश लीग (बीबीएल) में खेलकर खुद को तरोतराजा रखे हुए हैं। टीम में फिंच सहित छह ऐसे खिलाड़ी हैं जो बीबीएल में खेले थे। डी आर्ची शॉर्ट बीबीएल में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट रहे थे। उन्होंने होबार्ट हरिकेंस की ओर से 15 मैचों में 637 रन बनाए थे। वहीं, केन रिचर्डसन लीग में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे थे। उन्होंने 24 विकेट चटकाए थे।

टीम (संभावित) :
भारत : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा , लोकेश राहुल, शिखर धवन, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, विजय शंकर, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव, सिद्धार्थ कौल, मयंक मारकंडे।

आस्ट्रेलिया : एरॉन फिंच (कप्तान), डी आर्ची शॉर्ट, पैट कमिंस, एलेक्स कैरी, जेसन बेहरनडॉर्फ, नाथन कूल्टर नाइल, पीटर हैंड्सकॉम्‍ब, उस्मान ख्वाजा, नाथन लॉयन, ग्‍लेन मैक्सवेल, झाए रिचर्डसन, केन रिचर्डसन, मार्कस स्टोइनिस, एश्टन टर्नर, एडम जम्पा।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो