scriptIND vs BAN: धवन और राहुल में कौन करेगा ओपन, ऐसी होगी दोनों टीमों की प्लेइंग 11 | India vs bangladesh 1st ODI playing 11 team prediction Kl rahul shikhar dhawan dream 11 team | Patrika News

IND vs BAN: धवन और राहुल में कौन करेगा ओपन, ऐसी होगी दोनों टीमों की प्लेइंग 11

locationनई दिल्लीPublished: Dec 03, 2022 03:05:19 pm

Submitted by:

Siddharth Rai

IND vs BAN: इस सीरीज में केएल राहुल और शिखर धवन दोनों को चुना गया है। ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा के साथ सलामी बल्लेबाजी कौन करेगा इसको लेकर सस्पेंस बना हुआ है। वैसे केएल राहुल पहले भी निचले क्रम में बल्लेबाजी कर चुके हैं। ऐसे में धवन को सलामी बल्लेबाजी कराते हुए रोहित उन्हें 5 नंबर पर खिला सकते हैं।

ind_ban.jpg

India vs Bangladesh 1st ODi Playing 11: भारत और बांग्लादेश के बीच खेली जाने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुक़ाबला कल ढाका के शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मैच सुबह 11.30 बजे से खेला जाएगा। इस सीरीज में सभी सीनियर खिलाड़ी वापसी कर रहे हैं। ऐसे में प्लेइंग 11 का चुनाव करना भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के लिए आसान नहीं होगा।

इस सीरीज में केएल राहुल और शिखर धवन दोनों को चुना गया है। ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा के साथ सलामी बल्लेबाजी कौन करेगा इसको लेकर सस्पेंस बना हुआ है। वैसे केएल राहुल पहले भी निचले क्रम में बल्लेबाजी कर चुके हैं। ऐसे में धवन को सलामी बल्लेबाजी कराते हुए रोहित उन्हें 5 नंबर पर खिला सकते हैं। रोहित शर्मा का बल्ला लंबे समय से शांत है। ऐसे में बांग्लादेश के खिलाफ वे फॉर्म में वापस आना चाहेंगे।

इसके अलावा तीसरे नंबर पर पूर्व कप्तान विराट कोहली और चौथे नंबर पर इनफॉर्म बल्लेबाज श्रेयस अय्यर बल्लेबाजी करेंगे। विकेट कीपर के रूप में भारत ऋषभ पंत को कुछ और मौके देना चाहेगा। वहीं ऑलराउंडर के रूप में अक्षर पटेल, और वाशिंगटन सुंदर खेलेंगे। तेज गेंदबाजी का नेतृत्व दीपक चाहर करेंगे। उनका साथ मोहम्मद सिराज और उमरान मलिक देंगे।

बांग्लादेश के वनडे कप्तान तमीम इकबाल चोट के कारण भारत के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं। अब उनकी जगह विकेटकीपर बल्लेबाज लिटन दास वनडे सीरीज में बांग्लादेश टीम की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। वह बांग्लादेश के लिए वनडे में 15वें कप्तान बनेंगे। आपको बता दें कि विकेटकीपर बल्लेबाज लिटन दास ने भारत के खिलाफ ही अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया था।

कब और कहां देख सकेंगे लाइव?
भारत में वनडे और टेस्ट मैचों का लाइव प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होग। सोनी स्पोर्ट्स 3, 4 और 5 में मैचों का सीधा प्रसारण किया जाएगा. इसके मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग Sony LIV ऐप पर होगी. वहीं आप जियो लाइव टीवी जैसी मोबाइल ऐप पर भी मैच का लाइव आनंद उठा सकते हैं।

संभावित प्लेइंग 11 –
भारत – रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, दीपक चाहर, मोहम्मद सिराज और उमरान मलिक।

बांग्लादेश – लिटन दास (कप्तान/ विकेटकीपर), नजमुल हुसैन शांति, यासिर अली, आसिफ हुसैन, महामुद्दुलाह रियाद, मेहदी हसन, शाकिब अल हसन, मुस्तिफिजुर रहमान, नामस अहमद, इबादत हुसैन।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो