IND vs NED T20 world cup 2022: टी20 वर्ल्ड कप 2022 का 23वां मुक़ाबला भारत और नीदरलैंड के बीच खेला जा रहा है। सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) में खेले जा रहे इस मैच में रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है।
India vs Netherland T20 Live Update: भारत ने नीदरलैंड के सामने 180 रन का लक्ष्य रखा है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 20 ओवर में दो विकेट गंवाकर 179 रन बनाए। विराट कोहली 44 गेंदों में 62 रन और सूर्यकुमार यादव 25 गेंदों में 51 रन बनाकर नाबाद रहे। दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 48 गेंदों में 95 रन की साझेदारी हुई। कोहली-सूर्या के अलावा रोहित शर्मा ने 39 गेंदों में 53 रन की पारी खेली।
नई दिल्लीUpdated: October 27, 2022 03:55:09 pm
अश्विन ने अपने तीसरे ओवर में दो विकेट लेकर नीदरलैंड को बैकफुट पर धकेल दिया है। अश्विन ने कोलिन और टॉम को पवेलियन भेजा।
सात ओवर के बाद नीदरलैंड ने दो विकेट गंवाकर 36 रन बना लिए हैं। फिलहाल बास डी लीड 16 गेंदों में 12 रन और कॉलिन एकरमैन सात गेंदों में पांच रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं। नीदरलैंड को पहला झटका भुवनेश्वर कुमार ने दिया था, जबकि दूसरा झटका अक्षर पटेल ने दिया।
नीदरलैंड के सलामी बल्लेबाज मैक्स और विक्रमजीत पारी की शुरुआत के लिए क्रीज पर पहुंच गए हैं। भुवनेश्वर कुमार ने पहला ओवर मेडन डाला है।
सूर्यकुमार यादव ने विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए मात्र 25 गेंदों पर नाबाद 51 रनों की पारी खेली। वहीं विराट कोहली ने 44 गेंद पर दो सिक्स और तीन चौकों की मदद से नाबाद 61 रन बनाए।
17 ओवर के बाद भारत ने दो विकेट गंवाकर 144 रन बना लिए हैं। फिलहाल विराट कोहली 38 गेंदों में 51 रन और सूर्यकुमार यादव 13 गेंदों में 27 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं। कोहली ने टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर का 35वां और इस टूर्नामेंट लगातार दूसरा अर्धशतक जड़ा। उन्होंने 37 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया। पाकिस्तान के खिलाफ पिछले मैच में कोहली ने नाबाद 82 रन की पारी खेली थी। कोहली और सूर्यकुमार के बीच तीसरे विकेट के लिए 60+ रन की साझेदारी हो चुकी है।
क्लासेनके 17वें ओवर की दूसरी गेंद पर कोहली ने मिड ऑफ के ऊपर से चौका लगाया। वह टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में दूसरे पायदान पर पहुंच गए हैं, वहीं इसी के साथ उन्होंने सूर्यकुमार यादव के साथ 50 रन की साझेदारी भी पूरी की।
10 से 15 ओवर के बीच भारत ने रनों की रफ्तार बढ़ाते हुए 47 रन जोड़े हैं। आखिरी 5 ओवर में भारत को यहां से कम से कम 60 रनों की दरकार होगी। कोहली 32 तो सूर्यकुमार यादव 17 रन बनाकर क्रीज पर।
कप्तान रोहित शर्मा ने टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर का 29वां अर्धशतक जड़ा और विराट कोहली के साथ 73 रनों की साझेदारी की। लेकिन तभी फ्रेड क्लासेन की गेंद पर लंबा शॉट लगाने के प्रयास में वे कॉलिन एकरमैन को कैच दे बैठे। शर्मा ने 39 गेंद पर 53 रनों की बेहतरीन पारी खेली।
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए अपने अंतरराष्ट्रीय टी20 करियर का 29वां अर्धशतक लगाया है। रोहित ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 36 गेंद पर तीन सिक्स और चार चौकों की मदद से 52 रन बनाए।
10 ओवर के बाद भारत ने एक विकेट पर 67 रन बना लिए हैं। विराट कोहली 16 गेंदों में 14 रन और रोहित शर्मा 32 गेंदों में 42 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं। रोहित को पांचवें ओवर की आखिरी गेंद पर जीवनदान मिला था। प्रिंगल ने मिड ऑन पर उनका कैच छोड़ा था। भारत ने केएल राहुल के रूप में एक मात्र विकेट खोया है।
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा लगातार हाथ खोलने का प्रयास कर रहे हैं मगर वह लय हासिल नहीं कर पा रहे हैं। बड़े शॉट खेलते हुए उनको दो बार जीवनदान मिला, वहीं 8वें ओवर की चौथी गेंद पर उन्होंने लॉन्ग ऑन और मिड विकेट के बीच पारी का दूसरा सिक्स लगाया। रोहित 24 गेंदों पर 28 रन बनाकर खेल रहे हैं। वहीं कोहली 12 गेंदों पर 10 रन बनाकर उनका साथ दे रहे हैं।
पांचवें ओवर में प्रिंगल ने मिड ऑन पर कप्तान रोहित शर्मा का आसान कैच ड्रॉप कर दिया। तब रोहित 13 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे थे। पांच ओवर के बाद भारत का स्कोर एक विकेट पर 28 रन है। फिलहाल रोहित 15 रन और कोहली तीन रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं।
सलामी बल्लेबाज केएल राहुल एक बार फिर फ्लॉप साबित हुए हैं। राहुल तेज गेंदबाज पॉल वैन मीकेरेन की अंदर आती हुई गेंद जज नहीं कर पाये और एलबीडबल्यू आउट हो गए। राहुल डीआरएस लेना चाहते थे लेकिन दूसरे छोर पर खड़े कप्तान रोहित शर्मा ने ऐसा करने से माना कर दिया। राहुल ने 16 गेंद पर 11 रन बनाए।
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है। कप्तान रोहित ने प्लेइंग-11 में कोई बदलाव नहीं किया है। वहीं, नीदरलैंड के कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स ने भी टीम में कोई बदलाव नहीं किया है।
भारतः रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह।
नीदरलैंडः स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान और विकेटकीपर), विक्रमजीत सिंह, मैक्स ओडॉड, बास डी लीड, कॉलिन एकरमैन, टॉम कूपर, टिम प्रिंगल, लोगान वैन बीक, रोलोफ वैन डेर मर्व, फ्रेड क्लासेन, पॉल वैन मीकेरेन।
सबसे लोकप्रिय
मल्टीमीडिया