नई दिल्लीPublished: Nov 20, 2022 02:14:44 pm
Siddharth Rai
Pitch and weather: बे ओवल स्टेडियम न्यूजीलैंड के सबसे बड़े मैदानों में से एक है। लेकिन इसकी पिच एकदम पाटा है। पिछले सात टी-20 मैचों में यहां पहली पारी का औसत स्कोर 199 रहा है। वहीं माउंट माउनगनुई में आज मौसम एक बार फिर विलेन बन सकता है। एक्यू वेदर के मुताबिक, मौसम के कारण मैच बाधित होने की बहुत ज्यादा संभावना है। दू
India vs New zealand Pitch and weather: भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही तीन मैचों की टी20 सिरीज़ का दूसरा मुक़ाबला माउंट माउनगनुई के बे ओवल में खेला जाएगा। इस सीरीज का पहला मुक़ाबला बारिश के चलते धुल गया था। ऐसे में फैंस चाहेंगे की दूसरे मुक़ाबले में बारिश खलल ना डाले और पूरा मैच हो। तो आइए जानते हैं माउंट माउनगनुई के मौसम का हाल और बे ओवल की पिच के बारे में -