क्रिकेट

टी-20 : भारत इतिहास रचने की दहलीज पर, अगर जीता तो पहली बार न्‍यूजीलैंड की धरती पर जीतेगा सीरीज

इससे पहले भारत ने आस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट और वनडे सीरीज जीत कर इतिहास रचा था और अब वह न्यूजीलैंड में एक और इतिहास रचने के मुहाने पर है।

नई दिल्लीFeb 09, 2019 / 07:30 pm

Mazkoor

टी-20 : भारत इतिहास रचने की दहलीज पर, अगर जीता तो पहली बार न्‍यूजीलैंड की धरती पर जीतेगा सीरीज

हेमिल्टन : टीम इंडिया विजय की रथ पर सवार है। रविवार को जब वह सेडन पार्क मैदान पर उतरेगी की तो उसकी नजर एक और बड़े रिकॉर्ड पर होगी। इससे पहले टीम इंडिया कभी न्‍यूजीलैंड में टी-20 सीरीज में नहीं जीती है। इसलिए उसकी निगाहें न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी टी-20 मैच जीत कर ऐतिहासिक रिकॉर्ड कायम करने की होगी। इससे पहले भारत ने आस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट और वनडे सीरीज जीत कर इतिहास रचा था और अब वह न्यूजीलैंड में एक और इतिहास रचने के मुहाने पर है।

दूसरे टी-20 में की शानदार वापसी
पहले मैच में करारी शिकस्‍त के बाद भारत ने दूसरे मैच में शानदार वापसी की। न्यूजीलैंड से पहला टी-20 हारने के बाद दूसरे मैच में जीत हासिल कर टीम इंडिया सीरीज को 1-1 की बराबरी पर ले आई है। दोनों टीमों के लिए आखिरी मैच फाइनल जैसा बन गया है। भारत के लिए दूसरे मैच में सब कुछ सही रहा था। उसके गेंदबाजों ने पहले मैच की तरह रन नहीं लुटाए थे। रोहित शर्मा की उम्‍मीद अपने गेंदबाजों से फिर यही होगी। पहले मैच में विफल रहे सारे गेंदबाजों ने दूसरे मैच में शानदार प्रदर्शन किया था।

न्‍यूजीलैंड की नजर वनडे सीरीज में हार का बदला लेने पर
टी-20 सीरीज से पहले खेली गई वनडे सीरीज में किवी टीम को 1-4 की हार मिली थी। अब उसकी नजर टी-20 सीरीज जीत कर भारत से बदला लेने पर है। इसके लिए वह अपनी पूरी जान लगा देगी। पहले मैच में जिस तरह से उसने प्रदर्शन किया था उससे भारतीय टीम को भी सावधान रहने की जरूरत है।

दोनों टीमें उतर सकती हैं एक बदलाव के साथ
तीसरे मैच में भारतीय टीम में बदलाव की संभावना नहीं है। अगर कोई बदलाव हुआ तो रोहित शर्मा को बाहर बिठा कर केदार जाधव को टीम में लिया जा सकता है। बतौर बल्‍लेबाज जाधव का रिकॉर्ड विजय शंकर से बेहतर है, जबकि गेंदबाजी में टीम इंडिया के पास पर्याप्‍त विकल्‍प है। विजय ने दूसरे मैच में गेंदबाजी नहीं की थी और बल्लेबाजी में भी वह अच्छा योगदान नहीं दे पाए थे।
टीम इंडिया रोहित शर्मा, शिखर धवन से अच्‍छा शुरुआत चाहेगी। इसके बाद मध्यक्रम में तेजी से रन बनाने के लिए की जिम्‍मेदारी दिनेश कार्तिक, महेंद्र सिंह धोनी और युवा बल्लेबाज ऋषभ पंत पर होगी।
वहीं किवी टीम टीम सीफर्ट, कोलिन मनुरो से अच्‍छी शुरुआत चाहेगी। तीसरे टी-20 में मार्टिन गुप्टिल भी ओपन करते नजर आ सकते हैं। मध्‍यक्रम में कप्तान केन विलियम्सन और रॉस टेलर से उनकी उम्‍मीदें रहेगी।

गेंदबाजों को रहना होगा सावधान
भारत और न्‍यूजीलैंड के गेंदबाजों को भी सावधान रहना होगा, क्‍योंकि दोनों टीमों के पास कुछ मैच विनर प्लेयर हैं, जो उनकी जरा-सी चूक का फायदा उठाकर मैच का पासा पलट सकते हैं। टीम इंडिया में अनुभव की बात की जाए तो भुवनेश्वर कुमार हैं। बीच के ओवरों के लिए क्रुणाल पांड्या और युजवेंद्र चहल मौजूद हैं। कुलदीप यादव ने टी-20 सीरीज में अभी तक एक भी मैच नहीं खेला है। रोहित युजवेंद्र की जगह उनको मौका दे सकते हैं।
वहीं किवी गेंदबाजी की जिम्‍मेदारी टिम साउदी, ईश सोढ़ी और मिशेल सेंटनर उठाएंगे। ग्रांडहोम और स्कॉट कुजेलेजिन का प्रदर्शन ज्यादा प्रभावी नहीं रहा है।

टीमें (संभावित) :
भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, ऋषभ पंत, शुभमान गिल, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, सिद्धार्थ कौल, क्रुणाल पांड्या, खलील अहमद, विजय शंकर, केदार जाधव।
न्यूजीलैंड : केन विलियम्सन (कप्तान), कोलिन मुनरो, टिम सीफर्ट (विकेटकीपर), रॉस टेलर, कोलिन डी ग्रांडहोम, जेम्स नीशाम, मिशेल सेंटनर, डग ब्रैसवेल, टीम साउदी, ईश सोढ़ी, लॉकी फर्ग्‍यूसन, स्कॉट कुगलीजेन, डेरिल मिशेल।

Home / Sports / Cricket News / टी-20 : भारत इतिहास रचने की दहलीज पर, अगर जीता तो पहली बार न्‍यूजीलैंड की धरती पर जीतेगा सीरीज

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.