scriptIND vs PAK: इन बदलावों के साथ उतरेगा भारत, ऐसी होगी दोनों टीमों की प्लेइंग 11 | India vs pakistan women Asia cup 2022 playing 11 team prediction Harmanpreet Kaur Bismah Maroof dream 11 | Patrika News

IND vs PAK: इन बदलावों के साथ उतरेगा भारत, ऐसी होगी दोनों टीमों की प्लेइंग 11

locationनई दिल्लीPublished: Oct 07, 2022 11:25:42 am

Submitted by:

Siddharth Rai

IND vs PAK dream 11: विमेंस एशिया कप 2022 के प्रसारण का अधिकार स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के पास है। आप स्टार स्पोर्ट्स के अलग-अलग चैनल पर हिंदी और इंग्लिश के अलावा देश की अन्य भाषाओं में कमेंट्री के साथ यह मैच देख सकते हैं।

25.jpg

Women Asia cup 2022 India vs Pakistan Playing 11: विमेंस एशिया कप 2022 का 13वां मुकाबला आज भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा। यह हाई वोल्टेज मुक़ाबला दोपहर 1.30 बजे से सिलहट इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। पिछले मैचों में नए खिलाड़ियों को मौका देने के बावजूद आसान जीत दर्ज करने वाला भारत महिला टीम प्वाइंट्स टेबल में 6 अंकों के साथ नंबर 1 पर विराजमान है। भारत इस मैच में भी जीत दर्ज़ कर सेमीफाइनल में जगह बनाना चाहेगा। वहीं पाकिस्तान को पिछले मैच में थाइलैंड के हाथों उलटफेर का सामना करना पड़ा है। ऐसे में वह जीत कै ट्रैक पर लौटना चाहेगा।

भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए पिछले पांच मैचों में सभी मैच भारत ने जीते हैं। ऐसे में भारत की नज़रें लगातार छठा जीत पर रहेंगी। भारतीय टीम ने पिछले दो मैचों में कुल मिलाकर आठ बदलाव किए और अपनी दूसरी श्रेणी के खिलाड़ियों को मौके दिए, लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ हरमनप्रीत कौर की अगुआई वाली टीम संभवत: अपने प्रमुख खिलाड़ियों के साथ उतरेगी।

शेफाली वर्मा और स्मृति मंधाना की सलामी जोड़ी पिछले मैच में सलामी बल्लेबाजी करते नज़र नहीं आई थी। ऐसे में इस मैच में उनकी वापसी होगी। इसके अलावा कप्तान हरमनप्रीत, जेमिमा रोड्रिग्स और दीप्ति शर्मा बेहतरीन फॉर्म में हैं। दूसरी ओर थाईलैंड से हारने के बाद पाकिस्तान का मनोबल गिरा हुआ है। अगर उन्हें सेमीफाइनल में जगह बनानी है तो भारत से यह मैच जीतना होगा।

टीम इस प्रकार हैं :
भारत : हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, दीप्ति शर्मा, शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, सबिनेनी मेघना, ऋचा घोष (विकेटकीपर), स्नेह राणा, दयालन हेमलता, मेघना सिंह, रेणुका ठाकुर, पूजा वस्त्राकर, राजेश्वरी गायकवाड़, राधा यादव और केपी नवगिरे।

पाकिस्तान : बिस्माह मारूफ (कप्तान), ऐमान अनवर, आलिया रियाज, आयशा नसीम, डायना बेग, कायनात इम्तियाज, मुनीबा अली, निदा डार, ओमैमा सोहेल, सदफ शमास, सादिया इकबाल, सिदरा अमीन, सिदरा नवाज और तुबा हसन।

ट्रेंडिंग वीडियो