scriptIndia vs Pakistan world cup 2023 match live streaming head to head record when and where to watch dream 11 team | IND vs PAK: 10 साल बाद भारतीय सरजमीं पर वनडे खेलेगा पाक, वर्ल्ड कप में कभी नहीं हारी टीम इंडिया | Patrika News

IND vs PAK: 10 साल बाद भारतीय सरजमीं पर वनडे खेलेगा पाक, वर्ल्ड कप में कभी नहीं हारी टीम इंडिया

locationनई दिल्लीPublished: Oct 14, 2023 10:23:53 am

Submitted by:

Siddharth Rai

आईसीसी के वनडे टूर्नामेंट्स यानी विश्व कप और चैंपियंस ट्रॉफी में दोनों टीमों के रिकॉर्ड की बात की जाए तो कुल 12 मैच खेले गए हैं। इसमें से भारत ने नौ और पाकिस्तान ने तीन मुकाबले जीते हैं। ये तीनों जीत (2004, 2009 और 2017) पाकिस्तान को चैंपियंस ट्रॉफी में मिली है।

india_vs_pakistan.png

India vs Pakistan, world cup 2023: एक लाख से ज्यादा दर्शक क्षमता वाला नरेंद्र मोदी स्टेडियम 14 अक्टूबर को यहां होने वाले आइसीसी वनडे विश्व कप के सबसे बड़े महामुकाबले भारत और पाकिस्तान मैच के लिए पूरी तरह से सज चुका है। मैदान के अंदर दोनों ही टोमों ने इस मैच में उतरने से पहले शुक्रवार को जमकर पसीना बहाया। वहीं, मैदान से बाहर लाखों दर्शक टीम इंडिया की नीले रंग की जर्सी पहनकर हौसलाअफजाई के लिए तैयारी कर चुके हैं।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.