scriptIND vs SA: हार्दिक और भुवनेश्वर के बिना ऐसी होगी भारतीय टीम, देखें दोनों टीमों की प्लेइंग 11 | India vs South Africa 1st T20 thiruvananthapuram playing 11 team prediction dream 11 | Patrika News

IND vs SA: हार्दिक और भुवनेश्वर के बिना ऐसी होगी भारतीय टीम, देखें दोनों टीमों की प्लेइंग 11

locationनई दिल्लीPublished: Sep 28, 2022 11:41:25 am

Submitted by:

Siddharth Rai

Ind vs SA Dream 11: इस सीरीज के लिए भुवनेश्वर कुमार और हार्दिक पांड्या को आराम दिया गया है। वहीं दीपक हुड्डा बैक इंजरी के चलते बाहर हो गए हैं। इसके अलावा मोहम्मद शमी की उपलब्धता पर संदेह है। ऐसे में देखना होगा कि भारतीय टीम की प्लेइंग 11 कैसी होती है।

209.jpg

India vs South Africa T20 Playing 11: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेली जाने वाली तीन मैचों की टी20 सीरीज की शुरुआत आज से होने जा रही है। अगले महीने से शुरू होने वाले टी20 वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए यह सीरीज दोनों टीमों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। इस सीरीज का पहला मुक़ाबला आज शाम 7.30 बजे से तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा।

इस साल जून में पांच मैचों की टी20 सीरीज में भाग लेने के बाद दक्षिण अफ्रीका की भारत की यह दूसरी यात्रा है। इस सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुक़ाबला बेंगलुरू में खेला जाना था। लेकिन बारिश के चलते मैच धुल गया और सीरीज 2-2 से ड्रॉ पर समाप्त हुई। इस सीरीज के लिए भुवनेश्वर कुमार और हार्दिक पांड्या को आराम दिया गया है। वहीं दीपक हुड्डा बैक इंजरी के चलते बाहर हो गए हैं। इसके अलावा मोहम्मद शमी की उपलब्धता पर संदेह है। ऐसे में देखना होगा कि भारतीय टीम की प्लेइंग 11 कैसी होती है।

इस मैच में उपकप्तान केएल राहुल, कप्तान रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरुआत करेंगे। वहीं तीन नंबर पर विराट कोहली और चार नंबर पर सूर्यकुमार यादव का खेलना भी तय है। पांड्या की गैर मौजूदगी में पांचवे नंबर पर ऋषभ पंत खेलते नज़र आएंगे। वहीं छठे नंबर पर विकेट कीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक होंगे। इसके बाद सात नंबर पर स्पिन ऑलराउंडर अक्षर पटेल खेलेंगे। पटेल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में गेंदबाजी में शानदार प्रदर्शन किया था। वहीं दूसरे स्पिनर के तौर पर टीम के पास युजवेंद्र चहल हैं।

तेज गेंदबाजों में आज पहली बार अर्शदीप सिंह और जसप्रीत बुमराह एक साथ खेलते दिखाई दे सकते हैं। भारत बुमराह, अर्शदीप और हर्षल पटेल के साथ उतार सकता है। उनके पास दीपक चाहर के रूप में तेज गेंदबाजी का एक और विकल्प है। लेकिन इस समय भारत कि बड़ी चिंता उनकी डेथ गेंदबाजी है और चाहर पावरप्ले में गेंदबाजी करना पसंद करते हैं। वहीं अर्शदीप ने डेथ में अबतक बेहतरीन गेंदबाजी की है। ऐसे में वर्ल्ड कप को देखते हुए भारत दीपक चाहर के ऊपर अर्शदीप को मौका देगा।

ड्रीम 11 – क्विंटन डी कॉक, रोहित शर्मा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, डेविड मिलर, एडेन मार्करम, अक्षर पटेल,जसप्रीत बुमराह, कगिसो रबाडा, युजवेंद्र चहल, एनरिक नॉर्टजे।
कप्तान – अक्षर पटेल
उपकप्तान – क्विंटन डी कॉक

संभावित प्लेइंग इलेवन-
भारत – रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह और युजवेंद्र चहल।

दक्षिण अफ्रीका- टेंबा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), रीज़ा हेन्ड्रिक्स, रीली रोसो, एडन मार्करम, डेविड मिलर, ड्वेन प्रिटोरियस, तबरेज़ शम्सी, एनरिक नॉर्टजे, कगीसो रबाडा और लुंगी नगिदी।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो