नई दिल्लीPublished: Sep 27, 2022 09:58:43 am
Siddharth Rai
IND vs SA: भारत ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया से टी20 सीरीज जीती है। ऐसे में भारत इस सीरीज की शुरुआत भी जीत के साथ करना चाहेगा। ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका दोनों के पास इस समय विश्व की सबसे अच्छी गेंदबाजी है। ऐसे में वर्ल्ड कप से ठीक पहले इन दोनों देशों के साथ सीरीज भारतीय बल्लेबाजों को वर्ल्ड कप में काफी मदद करेगी।
India vs South Africa T20 series: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेली जाने वाली तीन मैचों की टी20 सीरीज की शुरुआत कल से होने जा रही है। अगले महीने से शुरू होने वाले टी20 वर्ल्ड कप से पहले भारत एक आखिरी सीरीज खेलने जा रहा है। वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए यह सीरीज दोनों टीमों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। इस सीरीज का पहला मुक़ाबला कल यानि 28 सितम्बर से केरल के तिरुवनन्तपुरम में खेला जाएगा।