क्रिकेट

IND vs SA: इन नए नियमों के साथ खेले जाएंगे भारत और दक्षिण अफ्रीका के अगले दो टी20 मुक़ाबले

IND vs SA: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल 1 अक्टूबर प्लेइंग कंडीशन्स में बदलाव करने जा रहा है। भारत और दक्षिण अफ्रीका टी20 सीरीज के आखिरी दो मुक़ाबले 2 और 4 अक्टूबर को खेले जाएंगे। ऐसे में इन मैचों में यह बदले हुए नियम लागू होंगे।

Sep 29, 2022 / 12:40 pm

Siddharth Rai

India vs South Africa T20 Series: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेली जर रही तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुक़ाबला हो चुका है। इस मैच में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 8 विकेट से हराया है। लेकिन अब इस सीरीज के अन्य दो मुक़ाबले बदले हुए नियम के साथ खेले जाएंगे।

दरअसल इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) 1 अक्टूबर प्लेइंग कंडीशन्स में बदलाव करने जा रहा है। भारत और दक्षिण अफ्रीका टी20 सीरीज के आखिरी दो मुक़ाबले 2 और 4 अक्टूबर को खेले जाएंगे। ऐसे में इन मैचों में यह बदले हुए नियम लागू होंगे। ऐसे में आइए जाते हैं इन बदले हुए नियमों के बारे में –

लार पर प्रतिबंध –
गेंदबाज और फील्डर्स गेंद को चमकाने के लिए लार का इस्तेमाल करते हैं। कोविड 19 के बाद से इसपर रोक लगा दी गई थी। अब इसे पूरी से प्रतिबंधित कर दिया गया है। गेंदबाज गेंद को चमकाने के लिए अपने पसीने का इस्तेमाल कर सकते हैं।

कैच आउट के नियम में बदलाव –
अगर कोई बल्लेबाज कैच आउट हो जाता है, फिर चाहे स्ट्राइकर और नॉन स्ट्राइकर ने एकदूसरे को क्रॉस ही क्यों न कर लिया हो, नया बल्लेबाज ही स्ट्राइक पर आएगा। पहले, यदि बल्लेबाज कैच लेने से पहले क्रॉस कर जाता था तो नॉन-स्ट्राइकर अगली गेंद पर स्ट्राइक लेता था, जबकि नया बल्लेबाज नॉन-स्ट्राइकर एंड पर जाता था।

नॉन-स्ट्राइकर पर रन आउट करना –
मांकडिंग जो अभी तक ‘अनफेयर प्ले’ सेक्शन में था। अब उसे ‘रन आउट’ सेक्शन में डाल दिया गया है और मांकडिंग पूरी तरह से मान्य होगी। पहले अनुचित खेल के रूप में देखा जाता था, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा।

फील्डिंग साइड का अनफेयर मूवमेंट
गेंदबाज के रनअप के समय अगर फील्डर मूवमेंट करता है। या फील्डिंग के समय खिलाड़ी जानबूझकर गलत तरीके से मूवमेंट करता है तो बल्लेबाज को पांच रन पेनल्टी के रूप में दिए जाएंगे। पहले इस गेंद को डेड बॉल करार दिया जाता है और बल्लेबाज के शॉट को रद्द कर दिया जाता था।

बल्लेबाज को पिच के अंदर रहकर ही खेलना होगा –

कोई गेंद अगर पिच से दूर गिरती है, तो बल्लेबाज को पिच पर ही रहना होगा। अगर कोई बल्लेबाज पिच के बाहर निकलता है तो अंपायर उसे डेड बॉल दे देगा। कोई भी गेंद जिस पर बल्लेबाज पिच छोड़कर शॉट खेलने पर मजबूर होगा, इसे नो बॉल दिया जाएगा।

स्ट्राइकर को गेंद फेंकना
पहले, एक गेंदबाज जिसने बल्लेबाज को अपनी डिलीवरी स्ट्राइड में प्रवेश करने से पहले क्रीज से निकलते हुए देखता था, वह स्ट्राइकर को रन आउट करने के प्रयास में गेंद को फेंक सकता था, लेकिन अब इस अभ्यास को डेड बॉल करार दिया जाएगा।

बल्लेबाजी के लिए जल्द आना होगा-
मैदान में आने वाले बल्लेबाज को अब टेस्ट और वनडे मैचों में दो मिनट के भीतर स्ट्राइक लेने के लिए तैयार होना होगा, जबकि टी20 में नब्बे सेकंड की मौजूदा समयसीमा दी गई है। पहले टेस्ट और वनडे में 3 मिनट का टाइम नए बल्लेबाज को मिलता था। ऐसा करने में विफल रहने पर, फील्डिंग कप्तान टाइम आउट के लिए अपील कर सकता है।

Home / Sports / Cricket News / IND vs SA: इन नए नियमों के साथ खेले जाएंगे भारत और दक्षिण अफ्रीका के अगले दो टी20 मुक़ाबले

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.