scriptIND vs WI, 1st ODI: वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर किया गेंदबाजी का फैसला, चोट के चलते जडेजा बाहर | India vs west indies 1st odi west indies opt to bowl | Patrika News

IND vs WI, 1st ODI: वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर किया गेंदबाजी का फैसला, चोट के चलते जडेजा बाहर

locationनई दिल्लीPublished: Jul 24, 2022 07:01:02 pm

Submitted by:

Mohit Kumar

IND vs WI: भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला आज दोनों टीमों के बीच पोर्ट ऑफ स्पेन मैदान, त्रिनिदाद में खेला जा रहा है। इस मैच में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया है।

india_vs_west_indies_1st_odi.jpg

India vs Westindies, 1st ODI

IND vs WI, 1st ODI: भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला आज पोर्ट ऑफ स्पेन मैदान त्रिनिदाद में खेला जा रहा है। इस मैच में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर भारत के खिलाफ गेंदबाजी करने का फैसला किया है। भारत की तरफ से इस मैच में रविंद्र जडेजा चोट के चलते नहीं खेल रहे हैं। भारत की तरफ से इस मैच में कप्तानी शिखर धवन कर रहे हैं वहीं न्यूजीलैंड के कप्तान निकोलस पूरन है।
वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में भारतीय टीम के कोच सीनियर प्लेयर ओं को आराम दिया गया है जिसमें नियमित कप्तान रोहित शर्मा पूर्व कप्तान विराट कोहली ऑल अंडर हार्दिक पांड्या विकेटकीपर ऋषभ पंत और सीनियर तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी शामिल है इस दौरे पर भारतीय टीम को इन दिग्गजों के बिना ही क्रिकेट खेलना है और इस दौरे के लिए कई युवा खिलाड़ियों पर भारतीय टीम मैनेजमेंट ने दांव लगाया है।

यह भी पढ़ें

भारतीय क्रिकेट टीम एकमात्र ऐसी टीम है जिसने 60, 50 ओवर का वर्ल्ड कप और टी-20 वर्ल्ड कप जीता है

हालांकि मैच शुरू होने से पहले भारतीय टीम के कप्तान शिखर धवन ने कहा है कि भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ मजबूत दिख रही है। और हाल में ही हमने जिस प्रकार का प्रदर्शन इंग्लैंड में किया, हमने अपना बेस्ट प्रदर्शन नहीं किया तब भी हम इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज जीतने में कामयाब रहे हैं। आशा है आज हम वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले मुकाबले से बढ़त बनाना चाहेंगे।
https://twitter.com/hashtag/TeamIndia?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
पहले वनडे के भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन:

शुभमन गिल, शिखर धवन (कप्तान), श्रेयस अय्यर, दीपक हूडा, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज

पहले वनडे के वेस्टइंडीज टीम की प्लेइंग इलेवन:

निकोलस पूरन (कप्तान), शाई होप (विकेटकीपर), शामर ब्रुक्स, अकील हुसैन, अल्ज़ारी जोसेफ, ब्रेंडन किंग, कायल मेयर्स, गुडाकेश मोटी, कीमो पॉल, रोवमैन पॉवेल, जेडेन सील्स
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो